spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Norah Fatehi के गाउन की कीमत उड़ा देगी आपके होश, एक्ट्रेस ने दिखाया फिगर

    Nora Fatehi Photo: नोरा फतेही को कौन नहीं जानता एक्ट्रेस फिल्मों में आइटम नंबर करती हुई नजर आती है नूरा अपने डांस की मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना देती है। नोरा फतेही केवल डांस मूव से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं यह तो आप जानते ही होंगे कि नोरा फतेही Nora Fatehi डांस शो झलक दिखला जा में जज की भूमिका निभा चुकी हैं एक्ट्रेस का बोर्ड और गॉर्जियस लुक तो आपने देखा ही होगा वहीं अब एक्ट्रेस पीले Nora Fatehi Photo रंग की ड्रेस में नजर आ रही है।

    एक्ट्रेस का पोज

    सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि नोरा फतेही ने अपनी ढेर सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है और साथ ही फ्रेंड्स को गुड मॉर्निंग भी कहा है आप तस्वीरों में देख सकते हैं एक्ट्रेस ने पीले रंग की शन शन गाउन को पहना हुआ है जिसमें उनका लुक एकदम स्टाइलिश लग रहा है एक्ट्रेस का कर्वी फिगर लोगों की जान ले रहा है वही फिटिंग गाउन की डिजाइन में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखते हुए बन रहा है और एक्ट्रेस का पोज गजब ढा रहा है।

    सबसे महंगा गाउन

    येलो गाउन पर बीड्स वर्क है। जो इंटरनेशनल लेबल fjiolla Nila के कलेक्शन से लिया गया है। वहीं नोरा ने इस रेड कार्पेट लुक वाले गाउन के साथ लहराते बालों को मैच किया है। डार्क लिप्स और कैट आई के साथ नोरा का लुक उमस भरा है। बैकलेस डिजाइन और बैक थाई हाई स्लिट डिजाइन में तैयार इस गाउन की कीमत निश्चित रूप से सभी को हैरान कर सकती है।

    हैरान कर देगी इस गाउन की कीमत

    ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फॉल विंटर 2022-23 कलेक्शन के इस सनशाइन येलो गाउन की कीमत 3,78,080 है. जिसे सुनकर हैरानी हो सकती है। लेकिन यह पहली बार नहीं है। नोरा अक्सर टाइट फिटिंग ड्रेस में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। मैरून गाउन पहने नोरा का अंदाज भी बेहद खूबसूरत था। जिसे देखकर फैंस नोरा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts