spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rakhi Sawant नहीं कर पाई खुद पर काबू, एयरपोर्ट पर ही ब्वॉयफ्रेंड आदिल पर बरसाए फूल, लुटाया प्यार

    Rakhi Sawant :  राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल की वजह से सुर्खियों में हैं। राखी की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है। अगर आदिल उससे प्यार करता है, तो वह आदिल पर है। बुधवार को लंबे समय बाद जब वह मुंबई पहुंचे तो राखी अपनी खुशी, प्यार और भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और उन्होंने एयरपोर्ट पर ही कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.

    एयरपोर्ट पर ही आदिल पर बिताया था प्यार
    मुंबई एयरपोर्ट पर काफी समय से आदिल का इंतजार कर रही राखी जब आदिल पर गिरी तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाईं। वह सीधे आदिल के गले में गई और उस पर ढेर सारा प्यार बरसाया और फिर आदिल पर गुलाब बिखेरकर अपने प्यार का इजहार किया और फिर राखी ने उसे इस तरह गले लगाया कि सालों तक उससे दूर रही। सोशल मीडिया पर राखी ने कहा कि ये वीडियो खत्म हो गया है.

    क्या आदिल से जल्द शादी करेंगी राखी?
    राखी सावंत और आदिल भी हाल ही में अपनी शादी की खबरों से छाए रहे। राखी सावंत ने खुलासा किया था कि आदिल का परिवार उन्हें पसंद नहीं करता है। क्योंकि राखी की वजह से आदिल की बहन की शादी नहीं हो रही है. और जब तक आदिल की बहन की शादी नहीं होगी, तब तक आदिल भी शादी नहीं कर पाएगा। राखी कुछ समय बिना आदिल के हर जगह नजर आईं लेकिन अब वह मुंबई लौट आई हैं।

    राखी को हो चुका है प्यार
    राखी पहले ही आदिल के सामने अपना दिल लगा चुकी हैं। रितेश के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा में रहा था। दोनों को बिग बॉस के पिछले सीजन में साथ देखा गया था। लेकिन घर से निकलते ही राखी ने रितेश से रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद उनकी जिंदगी में आदिल आ गए।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts