spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Sara Ali Khan Love Life: सारा और शुभमन गिल का अफेयर कैमरे में हुआ रिकॉर्ड, लीक हुआ वीडियो

    Sara Ali Khan Love Life: सारा अली खान Sara Ali Khan और शुभमन गिल Shubhman Gill को एक साथ फ्लाइट में स्पॉट किया गया है। इसी के चलते दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है. गौरतलब है कि सारा अली खान क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों को पहली बार एक रेस्टोरेंट में साथ में डिनर करते देखा गया था। अब दोनों एक साथ प्लेन में सफर करते नजर आ रहे हैं.

    वीडियो वायरल

    इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शुभमन गिल और सारा अली खान एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। गौरतलब है कि सारा अली खान के दादा भी क्रिकेटर थे। फैंस को लगता है कि सारा अली खान अब शुभमन गिल का मैच देखने स्टेडियम में होंगी। सारा अली खान शुभमन गिल के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरें वायरल हैं।

    Check out the humble behaviour of #saraalikhan in flight from Delhi to Mumbai. She gave selfies to everyone with warm gesture. #exclusive @SaraAliKhan pic.twitter.com/61iFwddDRz

    — Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) October 12, 2022

    कार्तिक आर्यन के साथ था अफेयर

    शुभमन गिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके एक दोस्त ने लिखा, ‘बहुत सारा प्यार। शुभमन गिल सारा अली खान से पहले सारा तेंदुलकर को डेट करते थे। हालांकि बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं। दोनों ने कभी अपने अफेयर की पुष्टि नहीं की। सारा अली खान का पहले कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर था। उन्होंने कहा था कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं, बाद में दोनों अलग हो गए। सारा अली खान कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts