spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Urfi Javed Troll: चेतन भगत ने ऊर्फी जावेद पर दिया बड़ा बयान, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Urfi Javed Troll: एक इवेंट में चेतन भगत ने माहौल पूरा गर्म कर दिया दरअसल चेतन भगत Chetan Bhagat ने युवाओं को किताबें पढ़ने की सलाह दी तो वही ऊर्फी जावेद को लेकर भी बवाल करने वाला बयान दे दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है यह तो आप जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद Urfi Javed आए दिन चर्चा में बनी रहती है अब चाहे वह उनका ड्रेसिंग सेंस हो या फिर कोई बयान अक्सर एक्ट्रेस अपने कपड़ों को लेकर किसी ना किसी विषय में धूल होती रहती है वहीं अब लेखक चेतन भगत के बयान को लेकर चर्चा में है भगत ने एक्ट्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है दरअसल चेतन भगत ने युवाओं को किताबें पढ़ने की सलाह दी साथ ही चेतन भगत कहा कि इंटरनेट की दुनिया अच्छी चीज है लेकिन फिर भी इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है आजकल के जितने भी हुआ है वह सारा दिन देखते रहते हैं उर्फी जावेद के लाइक और शेयर करते रहते हैं मेरे को उर्फी जावेद के सारे ड्रेसेस पता है एक्ट्रेस यूथ को भटका रही है।

ऊर्फी जावेद ने दिया करारा जवाब

इसके बाद उर्फी ने चेतन भगत के कथित वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए और उन्हें मी टू मूवमेंट की याद दिला दी. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर चेतन भगत पर तंज कसा। साथ ही अपनी स्टोरी पर लिखा ‘अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की को जब इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर मैसेज किया, तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने आपको भड़का दिया? कुछ ऐसे पुरुष हैं जो अपनी कमियों को स्वीकार करने के बजाय महिलाओं को दोष देते हैं, आपने बेवजह मुझे अपनी बातों में ला दिया.’

Have never spoken to/chatted with/met/ known someone where it’s being spread that I have done so. It’s fake. a lie.also a Non issue.Haven’t criticised anyone.And I also think there’s nothing wrong in telling people to stop wasting time on Instagram and focus on fitness and career

— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) November 27, 2022

लेखक चेतन भगत ने दी सफाई

उर्फी के स्क्रीनशॉट शेयर कर चेतन भगत ने फिर सफाई दी है. आपको बता दें कि चेतन भगत ने ट्वीट किया, ‘मैंने कभी किसी से बात नहीं की। मिले भी नहीं और पता नहीं। जो भी कहा जा रहा है कि मैंने यह किया है। यह मिथ्या है, मिथ्या है। यह मामला प्रचार के लायक नहीं है। मैंने कभी किसी की आलोचना नहीं की। मुझे नहीं लगता कि मैंने इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने के बजाय लोगों को फिटनेस और करियर पर ध्यान देने की सलाह देकर गलत किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts