spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Urfi Javed Unknown Call: उर्फी जावेद से लड़के ने की अश्लील बातें, एक्ट्रेस ने कहा पुलिस केस फाइल करूंगी

    Urfi Javed Unknown Call: टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद Urfi Javed सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह हमेशा अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने लेटेस्ट लुक्स और काम की डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. एक और बात जो उर्फी कभी-कभी अपने इंस्टाग्राम के जरिए सभी को बताती है, वह है उनके साथ घटने वाली अजीबोगरीब कहानियां। इस बिग बॉस ओटीटी के एक्स कंटेस्टेंट ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक फोन नंबर है। उर्फी ने बताया कि यह नंबर एक लड़के का है जिसने उर्फी को फोन Urfi Javed Unknown Call किया और उससे अश्लील बातें की और इस पर उर्फी ने कहा है कि वह पुलिस केस दर्ज कर इस लड़के के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

    उर्फी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

    उर्फी जावेद द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया स्क्रीनशॉट उनके स्मार्टफोन के कॉल लॉग का है। स्क्रीनशॉट के साथ उर्फी ने उस लड़के को एक मैसेज भी लिखा है। आपको बता दें कि इस लड़के ने उर्फी को फोन कर काफी अश्लील बातें कहीं और अपने प्राइवेट पार्ट पर भी चर्चा की. उर्फी बहुत गुस्से में है।

    उर्फी ने नंबर को ब्लर भी नहीं किया

    स्क्रीनशॉट में उर्फी ने जो नंबर शेयर किया है वह उसी लड़के का है और उर्फी ने नंबर को ब्लर भी नहीं किया है. उर्फी ने अपने स्क्रीनशॉट में यह भी लिखा है कि वह पुलिस केस जरूर दर्ज कराएगी। इसके साथ ही उर्फी ने ये भी कहा है कि अगर उनके फैन्स फ्री हैं तो इस नंबर पर कॉल करके वो इस लड़के को सच बता सकते हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts