spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Video: आदिवासी बनकर सड़कों पर घूम रही है ये एक्ट्रेस, फैंस भी हुए शॉक्ड

Video: टीवी की सबसे बोल्ड और मुखर एक्ट्रेस की बात करें तो टॉप 5 की लिस्ट में निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम जरूर आएगा. अपने सीरियल्स से ज्यादा निया अपने स्टाइल (Nia Sharma Style) को लेकर चर्चा में रहती हैं और अब एक बार फिर निया ऐसे में नजर आईं. देख दर्शक दंग रह गए। बिखरे उलझे बाल, फटे पुराने कपड़े और उस पर निया की इस तरह की हरकत, फिर इसे देखने वाले हैरान और परेशान कैसे हो सकते हैं। अब ये है मामला, चलिए वो भी आपको विस्तार से समझाते हैं.

निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आ रही हैं जहां उन्हें हर हफ्ते अलग-अलग परफॉर्मेंस देकर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना होता है, इसलिए इस हफ्ते उन्होंने आदिवासी नृत्य की थीम चुनी है और निया ने इस लुक को अपनाया है। वही। ये बात जब फैन्स ने पचा ली तो उनकी सांसें आ गईं वरना इससे पहले निया का ये लुक देख हर कोई परेशान हो गया था और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी किए जा रहे थे.

वैसे आपको बता दें कि निया शर्मा लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर नजर आई हैं। वह लंबे समय से किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं। उनके लोकप्रिय धारावाहिकों में ‘एक हजार में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ शामिल हैं लेकिन इन दिनों वह धारावाहिकों की तुलना में संगीत वीडियो में अधिक देखी जाती हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts