spot_img
Sunday, October 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

झोलाछाप जाएं जेल, क्लीनिक हों सील, काम में न हो ढील

CM योगी का फरमान : हर जिले में CMO लें एक्शन

Lucknow(यूपी)सूबे की गरीब जनता को मलीन बस्तियों और गांव-देहात में उल्टा-सीधा इलाज देकर उनकी जान से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में फेले झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए साफ कहा है कि फर्जी डॉक्टर्स को जेल भेजें जबकि उनके क्लीनिक-मेडिकल सेंटर सील किए जाएं। उन्होंने सख्त हिदायत की है कि गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला एक भी फर्जी झोलाछाप डॉक्टर प्रदेश में मेडिकल सेवाएं देने का काम करता नहीं मिले।

ध्वस्त करो झोलाछाप नेटवर्क’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिए हैं कि सूबे में तत्काल ऐसा अभियान छेड़ा जाए, जिससे प्रदेश में फैले झोलाछाप डॉक्टर्स का नेटवर्क ध्वस्त किया जा सके। चाहें अवैध क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डाक्टर हों, और या फिर मेडिकल पैथोलॉजी लैब या अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इनका बहुत बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। ये अवैध डाक्टर मासूम गरीब जनता का बिना डिग्री के इलाज करने के नाम पर उनसे पैसा तो बटोर ही रहे हैं, साथ ही ग़लत दवाई देकर उनके लीवर-किडनी भी डैमेज कर रहे हैं।

डीएम-सीएमओ-एसडीओ कराएं कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि वैसे ही मौसमी बीमारियों का समय चल रहा है। सभी जिलाधिकारी-सीएमओ और उपजिलाधिकारी तुरंत आदेश का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक भी झोलाछाप डाक्टर नहीं रहना चाहिए।

युद्ध स्तर पर हो जेल भेजने, सील करने का काम’

सीएम योगी ने प्रदेश में बड़े स्तर पर व्यापक तौर से अभियान चलाकर अवैध क्लीनिक सील करने और अवैध डाक्टर्स को सीधा जेल में पहुंचाए को कहा है।

दो महीने : न दिन देखो, न रात

CM योगी ने साफ कहा है कि दिन या रात सोचकर अभियान में सुस्ती न दिखाई जाए। बल्कि अभियान दिन ही नहीं रात में भी बड़े स्तर पर चलाया जाए। योगी आदित्यनाथ ने अक्टूबर और नवंबर के महीने में व्यापक तौर पर अभियान में तेजी दिखाने को कहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts