spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

WTC के इतिहास में अब देखिये ऋषभ पंत का करिश्मा, कर ली रोहित शर्मा की बराबारी

Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 5वें और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की है।

यह भी पढ़ें तलाक की अफवाहों के बीच धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने सभी तस्वीरें हटाईं, इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो

WTC में ऋषभ पंत का धमाकेदार खेल

उन्होंने पहली पारी में 40 रन और दूसरी पारी में कुल 61 रन बनाए। पंत टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और एक बार वह क्रीज पर सेट हो गए, तो उसके बाद फिर बड़ी पारी खेलते हैं। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। अपनी पारी में चार छक्के लगाते ही ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। दोनों ही प्लेयर्स ने WTC में कुल 56-56 छक्के जड़े हैं।

ऋषभ पंत ने बनाया नया कीर्तिमान, WTC में शानदार पारी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली, पंत ने 33 गेंदों पर 61 रन बना डाले।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन दोनों से ज्यादा छक्के सिर्फ बेन स्टोक्स ने लगाए हैं। उनके नाम पर 83 छक्के दर्ज हैं।
पंत ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 29 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसमें ये उनके टेस्ट करियर की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी भी थी। पंत टेस्ट में 30 से कम गेंदों में 2 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने-ऋषभ पंत के नाम जहां भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं वह इस मुकाबले में सिर्फ 2 गेंदों से अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

ऋषभ पंत ने दिखाया जादू

पंत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं अब सिडनी टेस्ट मैच में वह 29 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में कामयाब हुए। पंत अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम 30 या उससे कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 2 अर्धशतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। पंत की पारी के चलते टीम इंडिया इस मुकाबले को थोड़ा रोमांचक बनाने में जरूर कामयाब हो पाई।

यह भी पढ़ें IND vs AUS: यशस्वी जयसवाल का कमाल वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts