Beauty Tips: अक्सर महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। कई तरह के महंगे प्रोडक्ट यूज करती हैं लेकिन इन सब में जो रेयर है। वह है ब्लीच हर महिला शादी पार्टी में जाने से पहले ब्लीच जरूर करती हैं। लेकिन यह आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। तेज धूप और लू की वजह से त्वचा डल पड़ जाती है। टैनिंग की समस्या भी घेर लेती है तो ऐसे में महिलाएं इन सभी समस्याओं से बचने के लिए ब्लीच कराती हैं। लेकिन इससे आपके अनचाहे बाल तो छुप जाते हैं लेकिन चेहरे की चमक चली जाती है।
ब्लीच से चेहरे को होता है नुकसान
ब्लीच चेहरा खराब कर देता है
ब्लीच में मरकरी पाया जाता है, जो चेहरे के लिए बहुत हानिकारक होता है। अगर आप बहुत ज्यादा ब्लीच करते हैं तो यह त्वचा को सुन्न कर सकता है। इसके अलावा त्वचा पर तरह-तरह की समस्याएं भी नजर आने लगती हैं।
इन्फेक्शन
त्वचा विरंजन उत्पादों के अत्यधिक उपयोग से संपर्क जिल्द की सूजन हो सकती है। यह त्वचा पर होने वाली एक प्रकार की सूजन है, जो कुछ पदार्थों के संपर्क में आने के कारण होती है। अगर ब्लीच आपकी त्वचा को सूट नहीं करता है तो त्वचा का लाल होना, छाले, स्किन अल्सर, रूखी त्वचा, सूजन, खुजली, जलन आदि समस्याएं सामने आ सकती हैं। इससे बचने के लिए ब्लीच से दूर रहें।
रेशेज
कई महिलाओं को तो ब्लीच कराने से चेहरे पर रैशेज, लाल चकत्ते, दाने, फ्लैक्की स्किन की समस्या छाले आधी हो जाते हैं। इसके बाद चेहरा देखने लायक नहीं रह जाता है इसलिए जितना हो सके ब्लीच कराने से बचें।