spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Budget Friendly Road Trip: अगर वीकेंड पर दोस्तों के साथ करनी है रोड ट्रिप, तो आपके लिए बजट फ्रेंडली है ये जगह

    Budget Friendly Road Trip: अगर आप भी पूरे हफ्ते के काम के बाद थक गए हैं और दोस्तों के साथ समय बिताने का सोच रहे हैं तो आपके लिए कम बजट में ट्रैवल करना बेहद आसान रहेगा अगर आप रोड ट्रिप के लिए कोई प्लान कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल में आपको कुछ बजट फ्रेंडली डेजिग्नेशंस आईडिया मिल जाएंगे जहां आप अपने दोस्तों के साथ फ्री माइंड होकर घूम सकते हैं अक्सर ऐसा होता है कि कई लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं जबकि या सर्दी के मौसम में बेहद ही अच्छा प्लान रहेगा कई बार ऐसा भी होता है कि लोग किसी जगह पर जल्दी पहुंचने के लिए ट्रेन या फ्लाइट से टिकट कर आते हैं लेकिन सर्दियों के दौरान आप किसी भी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो उसे खूबसूरती के साथ एक्सप्रो करें वही हमारे भारत देश में ही ऐसी कई जगह है जहां आप बाय रोड जा सकते हैं और स्त्री को अपने दोस्तों के साथ ही यादगार भी बना सकते हैं।

    इस तरह दोस्तों के साथ करें रोड ट्रिप

    दिल्ली से मसूरी

    अगर आप दिल्ली से बाहर कहीं घूमना चाहते हैं तो आप दोस्तों के साथ 290 किलोमीटर की दूरी पर मसूरी जैसी खूबसूरत जगह जा सकते हैं यहां जाने में आपको 7 घंटे लगेंगे आप मसूरी जैसे ट्रिप को एक साइड बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ घूम सकते हैं।
     

    कोलकाता से दीघा

    वैसे तो वीकेंड के लिए कोलकाता से दीघा भी एक अच्छी जगह है यह रोडट्रिप आपके लिए बेस्ट रहेगी कोलकाता से दीघा 184 किलोमीटर की खूबसूरत ट्रिप है जहां एक से बढ़कर एक नजारे हैं आपको रास्ते में टेस्टी खाने का स्वाद भी मिल जाएगा।
     

    दार्जलिंग से पेलिंग

    दार्जिलिंग से फीलिंग यह एक ऐसी जगह है जहां हर कोई आना पसंद करता है जहां के नजारे बेहद खूबसूरत हैं खूबसूरत पहाड़सर के हरे भरे पेड़ पौधे चाय के बागान यह सारा नजारा अगर आप एक बार देख ले तो आपको यहां से जाने का मन नहीं करेगा वही आप इन स्थानों पर अपने दोस्तों के साथ बाय रोड ट्रिप कर सकते हैं या ट्रिप आपके लिए बेहद यादगार बन जाएगा।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts