spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Deepika Padukone Birthday: ओम शांति ओम से बाहर थी दीपिका, जानिए क्या है पूरा किस्सा

    Deepika Padukone Birthday: ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर दीपिका पादुकोण Deepika Padukone आज अपना 37वां जन्मदिन Deepika Padukone Birthday मना रही हैं. उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। क्या आप जानते हैं कि दीपिका इस फिल्म से बाहर होने वाली थीं?

    एक्टिंग का अनुभव

    दीपिका ने जब ओम शांति ओम में काम शुरू किया था, उस वक्त वह एक्टिंग के मामले में काफी कमजोर थीं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दीपिका को एक्टिंग का अनुभव नहीं होने की वजह से शॉट्स से दिक्कत होती थी।

    फिल्म की डायरेक्टर

    इसके अलावा दीपिका परफेक्शन पर ज्यादा ध्यान देती थीं, जिससे फिल्म की डायरेक्टर फराह खान अक्सर नाराज हो जाती थीं. ऐसे में फराह खान सेट पर ही दीपिका पादुकोण को जमकर डांट लगाती थीं, लेकिन एक्ट्रेस की आदतों में कुछ खास सुधार नहीं हुआ।

    फराह खान इतनी खफा

    कहा जाता है कि एक बार फराह खान इतनी खफा हो गई थीं कि उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर करने का मन भी बना लिया था। बता दें कि ओम शांति ओम से पहले दीपिका ने हिमेश रेशमिया के हिट एल्बम ‘नाम है तेरा’ में काम किया था। वहां फराह की नजर उन पर पड़ी और जब ओम शांति ओम के लिए नए चेहरे की तलाश शुरू हुई तो दीपिका को चुन लिया गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts