spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Furniture Stain Remove: लकड़ी के फर्नीचर में लगा है दाग तो अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स, चुटकियों में होगा चकाचक

Furniture Stain Removal Tips: आप सभी के घर में फर्नीचर Furniture सेट तो होता ही होगा जब आप डाइनिंग टेबल पर खाना खाने जाते हैं तो अक्सर कुछ निशान रह जाते हैं तो ऐसे निशानों से परेशान ना हो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लाए हैं जिसमें आप फर्नीचर में लगे दाग को आसानी से हटा सकते हैं। घर में लकड़ी के फर्नीचर होना मतलब घर को एक परफेक्ट लुक Furniture Stain Remove मिलना अगर यही फर्नीचर दाग धब्बों से भरे हो और घर में कोई मेहमान आए तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है अक्सर इन टेबल पर पानी के निशान रह जाते हैं जो कि देखने में बेहद बुरे लगते हैं पानी के निशांत से फर्नीचर को हमेशा बचा कर रखना चाहिए क्योंकि इससे लकड़ियां खराब हो जाती है वैसे तो यह दाग आसानी से नहीं जाते लेकिन हम आपकी इस समस्या का निदान लेकर आए हैं ताकि आप पानी के दागों को आसान तरीके से हटा सके।

वेसलिन

लकड़ी के फर्नीचर पर यदि पानी के दाग रह गए हैं तो आप वैसलीन का इस्तेमाल करके इसे बेहद ही अच्छे तरीके से हटा सकते हैं वैसलीन लगाने से पहले ध्यान नहीं कि फर्नीचर से धूल मिट्टी साफ करने अगर आप उसी पर वैसलीन लगाएंगे तो आपके फर्नीचर ठीक तरह से साफ नहीं हो पाएगा वेसलीन एक नेचुरल ऑयल के रूप में फर्नीचर पर काम करता है जो दाग आसानी से हटा देता है।

विनेगर और ऑलिव ऑयल

फर्नीचर से पानी के निशान हटाने के लिए विनेगर भी एक अच्छा उपाय है ग्लास फर्नीचर पर रखने से अक्षर दाग धब्बे जैसे निशान बन जाते हैं इसे हटाने के लिए आप अपने किचन में जाएं और विनेगर या फिर ऑलिव ऑयल लेकर कपड़े से साफ करें कुछ देर बाद ट्रेन पर कपड़ा मारे फिर आप देख सकते हैं कि फर्नीचर से दाग बिल्कुल गायब हो जाएगा।

टूथपेस्ट

लकड़ी के फर्नीचर से पानी का दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट भी एक कारगर तरीका है इससे फर्नीचर के दाग दूर हो जाते हैं केवल आप इतना ध्यान रखें कि नॉन जल्द टूथपेस्ट को थोड़ा सा लेकर दवा ले एरिया पर लगा दे उसके बाद सॉफ्ट टूथब्रश की मदद से हल्का हल्का स्क्रब कीजिए फिरकी ले कपड़े से इसे साफ कर दें आप देख सकते हैं कि टेबल से पानी के निशान बिल्कुल गायब हो जाएंगे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts