spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hair Care: बालों को हाईलाइट करने से पहले जान लीजिए ये बात, वरना खराब हो जाएगा लुक

Hair Care: आज के समय में महिलाएं फैशन ट्रेंड को फॉलो करना कभी नहीं भूलती। इतना ही नहीं बालों को हाईलाइट भी करती हैं कई बार ऐसा होता है कि केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से हमारे बालों पर इफेक्ट पड़ता है। जरूरी है कि अपने बालों को हाईलाइट करते समय Hair Care आप कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि आपका लुक परफेक्ट रहे। बालों को हाईलाइट करने से पर्सनालिटी में बदलाव नजर आता है बालों में चमक नजर आती है। अगर आप भी अपने बालों को हाईलाइट कर रही है तो पहले सही से पूरी जानकारी जुटा ली कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि किस तरह से बालों को हाईलाइट कराएं।

रंगों का चयन

अपने बालों को हाइलाइट करते समय रंग का चयन सावधानी से करें। हाइलाइट्स करवाने से पहले अपनी स्किन टोन का भी ध्यान रखें क्योंकि बालों का रंग बदलने से आपका लुक या तो काफी बेहतर हो जाएगा या फिर बिगड़ भी सकता है। ऐसे में रंग चुनते समय स्किन टोन और मौसम दोनों का ध्यान रखें।

जगह का चुनाव

यहां हम बालों के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए हाइलाइट्स केवल वहीं करवाएं जहां आप किसी पेशेवर से अपने बालों का प्रबंधन करा सकें। अगर आप ऐसी जगहों पर हाइलाइट करवाती हैं तो संभव है कि आपके बाल खराब हो जाएं। इस कारण से, अपने बालों को केवल वहीं हाइलाइट करें जहां पेशेवर मौजूद हों।

इन रंगों से दूर

कई लोग अपने बालों को एक साथ दो-तीन रंगों से हाईलाइट करते हैं। वैसे तो यह लुक कई लोगों पर अच्छा लगता है लेकिन फिर भी हाइलाइट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप बहुत ज्यादा रंगों का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके लुक को खराब कर सकता है क्योंकि यह हर किसी पर सूट नहीं करता है। इसके अलावा अलग-अलग रंगों के कारण आपके बालों में कई तरह के रसायन प्रवेश कर जाएंगे, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts