spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    How To Make Chilli Potato: ऐसे बनाएं क्रिस्पी चिली पोटैटो, यहां ये लीजिए स्वादिष्ट रेसिपी

    How To Make Chilli Potato: अगर आप घर पर ही चिली पटेटो बना रही है तो हमारे इस आर्टिकल मिलती है कि आसान रेसिपी को जरूर अपनाएं इसे आप घर आए मेहमानों को भी कुछ अच्छा बना कर खिला पाएंगे कई बार ऐसा होता है कि ब्रेड का पैकेट खोलने के बाद प्राइस नहीं रह जाते कई बार हम उसे फ्रेश रखने के लिए फ्रिज में भी रखते हैं लेकिन यह तरीका काम नहीं आता ब्रेड सूखी सूखी से लगने लगती है फिर हमारा वह ब्रेड वेस्ट हो जाता है लेकिन आप चाहें तो अपने ब्रेड को फेंकने की बजाय खाने की चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि एक बेहतर डिश बन सकती है।

    क्रिस्पी चिली पोटैटो

    भारतीय रसोई में अनेकों प्रकार के व्यंजन बनते हैं जो कि लाजवाब होते हैं उनमें से एक सबसे ज्यादा खाए जाने वाला ब्रेकफास्ट चिल्ली पोटैटो है आप आसानी से आलू काटकर कुछ ही देर में चिल्ली पोटैटो बना सकती है आलू काटकर आप इसे फ्रीज में या ठंडे पानी में रखते इससे आपके आलू टाइट हो जाएंगे और बेहद कृषि बनेंगे।

    क्रिस्पी भिंडी

    आप जब भी भिंडी बनाते हैं, तो क्या यह चिपचिपी बनती है? अगर ऐसा है, तो आपको भिंडी बनाते समय इसमें एक नींबू निचोड़ना है। इससए भिंडी का चिपचिपापन दूर हो जाएगा। फिर भिंडी को भूनते रहें। यह क्रिस्पी बनेगी। 

    सॉफ्ट ऑमलेट

    सॉफ्ट ऑमलेट बनाने के लिए आपको अंडे को फेंटते हुए 2-3 चम्मच दूध मिलाना है. इससे ऑमलेट नरम और स्वादिष्ट बन जाएगा। यह ऑमलेट बच्चों को खास पसंद आएगा।

    ग्रेवी का तेल ऐसे करें काम

    आप कोई भी सब्जी बना लें, लेकिन जब उसमें तेल या घी ज्यादा हो जाए तो उसे फ्रिज में दो घंटे के लिए रख दें. सब्जी के ठंडे होने पर तेल या घी ऊपर आ जायेगा. फिर आप चम्मच की मदद से अतिरिक्त तेल निकाल सकते हैं।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts