spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

How To Store Apple: घर में रखे रखे सेब होने लगे है खराब, तो इस स्मार्ट तरीके से करें स्टोर

How To Store Apple: घर में जब भी हम फल फ्रूट या सब्जियां लेकर आते हैं तो थोड़े ही समय बाद सड़ने गले लगते हैं जबकि यह फल फ्रूट सब्जियां फ्रिज में रखे जाते हैं इसके बावजूद भी लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिससे कि आप सेव को बेहतर तरीके से स्टोर How To Store Apple कर सकते हैं जिससे कि सड़ने गलने से बचा रहे।

फ्रिज में रखने का तरीका

जब भी आप सेव Apple को फ्रिज में रखते हैं तो एंजाइम्स ज्यादा तेजी से काम करने लगते हैं जिससे कि सेवक जाता है और उसका स्वाद भी खराब हो जाता है इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर आप मार्केट से सेव कर ला रहे हैं तो इसे किस प्रकार रखना चाहिए कई लोग सेब को फ्रिज में रख देते हैं और सोचते हैं कि वह ताजा रहेगा लेकिन अगर फ्रिज का तापमान कम है तो सेव खराब भी हो सकता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग सेब को फ्रिज में खुला रख देते हैं अगर आप फ्रिज में सेव को रख रही है तो ध्यान रहे कि प्लास्टिक या कागज में लपेट कर ही रखें ऐसा करने से एथिलीन तेजी से बढ़ेगा और सेव खराब नहीं होंगे वही सेम को काटकर लंबे समय तक खुले में ना रखें।

सेब को ऐसे करें स्टोर

हमने आपको फ्रीज में सेव को स्टोर करने का तो तरीका बता दिया लेकिन फ्रिज के अलावा आप सबको और तरीकों से भी स्टोर कर सकती हैं फ्रिज में सेव को रखने के लिए सामान्य तापमान की जरूरत होती है वही अगर आप सेव को फ्रिज के अलावा बाहर रखते हैं तो प्लास्टिक की थैली में बांधकर रखें और उसमें छेद कर देता कि एयर आसानी से आरपार हो सके अगर प्लास्टिक का इस्तेमाल आप नहीं करते तो शिवम को कागज में लपेटे और नीचे बनी बास्केट में रखते याद रहे की सेव को दूसरी सब्जियों के साथ मिलाकर बिल्कुल ना रखें।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts