spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kaju Ka Halwa: सावन सोमवार के व्रत में जरूर बनाएं कुछ मीठा, यहां है काजू के हलवे की स्वादिष्ट रेसिपी

Kaju Ka Halwa: अगर आप सावन में व्रत रखने वाले हैं और भोलेनाथ को मीठे में कुछ खास भोग लगाना चाहते हैं तो बनाएं काजू का हलवा. ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है. आइए Kaju Ka Halwa जानते हैं काजू का हलवा बनाने की रेसिपी. कुटे हुए काजू, आधा कप चीनी, 8 से 10 धागे केसर, एक चम्मच पिसी हुई इलायची, नारियल का बुरादा, 8 से 10 बड़े चम्मच घी, हलवे को सजाने के लिए सूखे मेवे.

इस तरह से घर पर बनाएं काजू का हलवा

Sawan Special: सोमवार व्रत के लिए झटपट बनाएं काजू का हलवा...यहां जानें रेसिपी

काजू का हलवा एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है. इसे बनाने के लिए काजू को ग्राइंडर जार में डालकर पीस लें. पिसे हुए काजू का पाउडर निकाल कर रख लीजिये.

Sawan Special: सोमवार व्रत के लिए झटपट बनाएं काजू का हलवा...यहां जानें रेसिपी

अब एक कटोरी में केसर के धागे और दो चम्मच पानी डालकर भीगने के लिए रख दें. आप चाहें तो केसर को दूध में भी भिगो सकते हैं.

Sawan Special: सोमवार व्रत के लिए झटपट बनाएं काजू का हलवा...यहां जानें रेसिपी

अब एक पैन को गैस पर चढ़ाएं. इसमें घी डालें. इसमें नारियल पाउडर और पिसे हुए काजू डालकर ब्राउन होने तक भून लीजिए. जब नारियल और काजू भून जाएं तो इसमें पानी डालें और मिश्रण को चलाते रहें. आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Sawan Special: सोमवार व्रत के लिए झटपट बनाएं काजू का हलवा...यहां जानें रेसिपी

अब कुछ देर बाद इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकने दें. ध्यान रखें कि आपको चम्मच से चलाते रहना है, नहीं तो मिश्रण जल जाएगा.

Sawan Special: सोमवार व्रत के लिए झटपट बनाएं काजू का हलवा...यहां जानें रेसिपी

अब इसमें केसर का घोल और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें. जब हलवे से खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें. इसे सर्विंग बाउल में निकाल लें. आप चाहें तो हलवे को काजू, पिस्ता, बादाम से सजा सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts