spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lahanga For Mehandi Function: इन एक्ट्रेसेस से लें मेहंदी लुक के आइडियाज, महफिल में लग जाएंगे चार चांद

    Lahanga For Mehandi Function: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आप यदि सोच रही हो तो क्या पहले क्या ना पहने तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से आइडियाज ले सकती हैं भारतीय संस्कृति में वैसे शादी में छोटे से बड़े तक लेकर कई रीति रिवाज मनाए जाते हैं उनमें से एक है मेहंदी सेरेमनी इस दिन दुल्हन अपने लोग को बेहद खास बनाना चाहती है इंडियन ट्रेडिशनल वेडिंग Saree For Mehandi Function की पहली फंक्शन मेहंदी सेरेमनी होती है इस दिन दुल्हन अपने हाथों से लेकर पैरों तक में मेहंदी के डिजाइन Lahanga For Mehandi Function से खूबसूरत लगती है वही इस सेरेमनी में वह खूबसूरत लुक के साथ मेहंदी के अच्छे डिजाइन से खुद को सजाना चाहती हैं वही आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मेहंदी लुक का आईडिया देंगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

    करिश्मा तन्ना

    आप देख सकते हैं कि करिश्मा तन्ना ने अपनी मेहंदी फंक्शन के लिए मुस्टर्ड कलर के पीले बंधनी प्रिंटेड लहंगे को कैरी किया हुआ है अगर आप भी अपनी मेहंदी फंक्शन में इस लोक और नाती है तो बेहद अलग लगेंगे इस लेंगे में सेट नाजुक मरोड़ी वर्ग और कंस्ट्रक्ट रेड पाइपिंग के साथ आ रहा है इसमें डीपीयू नेक लाइन वाला ब्लाउज सेट गोल्ड एंब्रॉयडरी मिरर डिटेल्स और टैसेल्स एस अजीबैक्ट आई है वह इस लहंगे को ऑर्गेनसा सूट दुपट्टे के साथ पहना गया है।

    मौनी रॉय

    आप देख सकते हैं मोनी रॉय ने भी अपने मेहंदी फंक्शन में नीले रंग का लहंगा सेट कैरी किया हुआ है जिसमें स्लीवलैस ब्लाउज है और प्यारी सी मैक्सलाइन भी हुई है ब्लाउज को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया गया है इसमें बाकी और ट्रैफिक टाई अप डिटेल्स फ़्लैश कार्ड भी जटिल एंब्रॉयडरी के साथ आता है।

    अंकिता लोखंडे

    अगर आप मेहंदी फंक्शन में कुछ खास राय करने जा रही हैं तो अंकिता लोखंडे के इस रेड चमकीले और खूबसूरत और एथनिक आउटफिट से बेहतरीन आईडिया ले सकती है। साथी एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्टाइलिश लोहबन में बांधा हुआ है जो ब्राइडल ग्लो दे रहा है आप भी अपने लुक को इस तरह से कैरी कर सकते हो।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts