spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Low Price Gyeser On Amazon: 50% के बंपर डिस्काउंट में खरीदें गीजर, सेकंड्स में पानी होगा गर्म

Low Price Gyeser On Amazon: सर्दियों का मौसम आ चुका है अब ऐसे में ठंडे पानी से नहाना बेहद हंसते हैं इसलिए हम आज इस आर्टिकल में आपके लिए इंस्टेंट गीजर के स्मार्ट ऑफर लेकर आए हैं जिससे कि आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आप इस सर्दी गर्म पानी से नहा पाएंगे। दरअसल 4 नवंबर से ऐमेज़ॉन पर बंपर होम अप्लायंसेज सेल चल रहा है 1 लीटर की कैपेसिटी वाला गीजर बिल्कुल आधे दाम में मिल रहा है इस ऑफर में v-guard हैवेल्स और बजाज के गीजर शामिल है तो जल्दी करें। 

आप Amazon से सस्ते में 1 लीटर इंस्टेंट गीजर खरीद सकते हैं। ये गीजर चंद सेकेंड में तेज गर्म पानी देते हैं और इनकी कीमत 2 हजार रुपए से भी कम है। यह गीजर किचन, वाशबेसिन या बाथरूम में लगाने के लिए एकदम सही है। बेस्ट ब्रांड के गीजर सेल में 50% तक की छूट मिल रही है।

V-Guard Sprinhot 1 Litre Water Heater for Bathroom and Kitchen

आप तस्वीर में देख सकते है v guard का ये गीजर जिस की शुरुआती कीमत ₹3599 है लेकिन डील में आपको 30% डिस्काउंट पर 1 लीटर की कैपेसिटी वाला किचन और वॉशरूम के लिए परफेक्ट गीजर ₹2525 में मिल रहा है। तो बिना देर करते हुए जल्द से जल्द बंपर ऑफर का लुफ्त उठाएं।

ACTIVA 3 KVA Instant 1 LTR. Anti Rust Coated Tank Geyser with Full ABS Body, 5 Year Warranty HOTMAK

यह सबसे सस्ता 1 लीटर का गीजर है। इसकी कीमत 2,990 रुपये है, जो 42% की छूट के बाद 1,743 रुपये में मिल रहा है। इस गीजर पर 5 साल की वारंटी है। यह एंटी रस्ट कोटेड टैंक के साथ फुल ABS बॉडी से बना गीजर है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts