spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Homemade Kajal For Wedding: घर पर तैयार करिए दादी नानी के नुस्खे से बना काजल, विदाई के समय आसू के साथ नही बहेगा

    Homemade Kajal For Wedding: शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में आप मार्केट से कामचोर वाले काज के खरीदने से बचें या तो आपको आंखों में नुकसान पहुंचाएगी ही साथी आपकी विदाई के समय जब आंसू निकलेंगे तो आंसू के साथ-साथ का जबकि बह जाएगा जो आपके मेकअप को भी खराब करेगा इसलिए आज की आर्टिकल Homemade Kajal For Wedding में हम आपको बताएंगे कि दादी नानी के समय में बनने वाली होममेड काजल आप अपनी घर में ही तैयार कर सकते हैं दरअसल दादी नानी के समय में बाजार से काजल नहीं खरीदा जाता था बल्कि घर में ही बढ़िया काजल तैयार किया जाता था जो आपकी खूबसूरती में ना केवल चार चांद लगा देते बल्कि आंखों के बेबी काफी लाभदायक थी लेकिन अब लोग महंगी फ्रेंड के काजल खरीदते हैं और दादी नानी के नुस्खे वाली यह काजल लगाना मांगू ही गए हो मार्केट से खरीदे गए काजल से आंखों में जलन की समस्या होती है इससे बेहतर है कि आप अपने घर में ही काजल तैयार करें जो कि आपकी नवजात शिशु के दुबे हाथ काम आएगी।

    अपनी शादी में घर में बनाए होममेड काजल

    काजल बनाने का तरीका

    घर में काजल बनाने का यह तरीका सदियों पुराना है। जिसे हम दादियों के जमाने से जानते हैं। काजल बनाने के लिए घी की बत्ती जलाई जाती है और फिर इस दीये की कालिख को तांबे या मिट्टी की थाली में इकट्ठा किया जाता है। इसे बनाने के लिए दीपक जलाकर दीपक के पास दो ऊंचे बर्तन रखकर दीपक के ऊपर एक तांबे की थाली रख दें। ताकि दीये की कालिख तांबे की थाली पर बैठ जाए।
    इस कालिख को ठंडा होने के बाद किसी कन्टेनर में निकाल कर रख लीजिये. अब इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिलाएं। आप घर में बने देसी घी को मिलाकर भी काजल बना सकती हैं। बादाम के तेल से तैयार काजल भी पलकों को घना और काला बनाता है। साथ ही विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल में बना काजल आंखों की सेहत के लिए अच्छा होता है।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts