spot_img
Tuesday, March 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक दूसरे को भेजें शुभ संदेश, इस पल को बनाएं खास

Ram Mandir Wishes And Quotes: आज हर तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। सभी जानते हैं आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसके लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आखिरकार राम मंदिर हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण मंदिर है, जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इस मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा सोमवार यानी आज 22 जनवरी 2024 को की जा रही है। इस दिन को अयोध्या में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। राम मंदिर को लेकर देशभर के लोग काफ़ी उत्साहित हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। राम मंदिर के दिन को यादगार बनाएं और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस खास दिन की बधाई दें और शुभकामनाएं भेजें।

भेज सकते हैं ये मेसेज (Ram Mandir Wishes And Quotes)

1. जीवन में जो थी मुश्किलें 
अब वो भी आसान हो गयी, 
हर सुख पा लिया मैंने,

जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गयी !!

2. सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे है !!

3. जिनके मन में बस्ते है राम
उनपर कृपा करते हनुमान !!

4. ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले 
ये घर,

ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!

5. श्री राम जी के दीवानों से

कोना कोना भर जाएगा

सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा

जय श्री राम के जयकारो से !!

यह भी पढ़ें : WEEKEND HOLIDAY PLAN: इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं इन 2 हिल स्टेशन पर जाने का प्लान, दिल्ली से हैं कुछ घंटे दूर

6. जो सुख नहीं है पूरे संसार में

वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे

7. त्योहार आपको याद दिलाते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है,

आपको और आपके परिवार को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं!

रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ होगी स्थापित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts