Rama Navami: आपके ऊपर बनी रहे श्री राम की कृपा…… इन संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू हुई और यह पवित्र अवसर 17 तारीख को राम नवमी के दिन समाप्त होगा। रामनवमी का दिन बहुत ही पवित्र और विशेष माना जाता है। जो लोग नवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं, वे अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करके अपना व्रत समाप्त करते हैं। इस मौके पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के दिन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। इस दिन के लिए भी अयोध्या नगरी में राम जन्मभूमि बनकर तैयार है।
इस दिन लोग भगवान राम की पूजा करने के साथ-साथ व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्तेदारों और करीबियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। ऐसे में आप अपने परिवार वालों को ये रामनवमी शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
रामनवमी की शुभकामना संदेश।
1.गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
Happy Ram Navami !
2. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
हैप्पी राम नवमी !
3. राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी !
4. राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी !
5. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,
मैं तुमसे क्या मांगू,
ओ जगत के स्वामी,
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू,
राम नवमी की शुभकामनाएं।
6. श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
राम नवमी की हार्दिक बधाई !