spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Silver Payal Designs: घर में रेगुलर पहनने के लिए बेस्ट है चांदी के ये पायल, एक क्लिक में देखिए अपना फेवरेट डिजाइन

Silver Payal Designs: महिलाओं को चांदी का पायल पहनने का बहुत शौक होता है। आपने कई ऐसी महिलाओं को देखा होगा जो भारी-भरकम पायल पहनने से बजती है क्योंकि घर में कई तरह के काम होते हैं। ऐसे में महिलाएं हल्के-फुल्के पायल जो रेगुलर पहन सकते हैं उनके अच्छे डिजाइंस कैरी करना चाहती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए रेगुलर वियर सिल्वर पायल के डिजाइंस Silver Payal Designs लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। सिल्वर पायल के यह डिजाइन मार्केट में काफी चल रहे हैं और महिलाएं इन्हें डेली यूज़ में पहनने के लिए ज्यादा पसंद कर रही हैं।

रेगुलर पहनने के लिए बेस्ट है यह चांदी के पायल

Silver anklets online shopping | Velli kolusu models with price

सिंपल डिजाइन

अगर आप घरेलू महिला है और रोजाना के कामकाज करना पड़ता है तो आप घर में भारी पायल नहीं पहन सकती तो यह वाला हल्का पायल आपके लिए बेस्ट है। सिल्वर पायल का यह वाला डिजाइन अधिकतर महिलाएं कैरी कर रही है।

यह भी पढ़ें :-मम्मी को गिफ्ट करें सुहाग की निशानी, यहां दिए गए हैं लेटेस्ट गोल्ड मंगलसूत्र के बेस्ट डिजाइंस

 

Sweet Pia Silver Anklets | Silver Jwellery Online - Alookaran

चैन डिजाइन

यह चैन डिजाइन वाला पायल आपको बेहद पसंद आएगा आप इसे घर में रेगुलर पहन सकती हैं। चांदी का यह पायल आजकल हर महिला को पसंद आ रहा है इसमें आप देख सकते हैं ज्यादा घुंघरू भी नहीं है सिंपल चैन से एक ही डिजाइन किया गया है।

Charms Alloy Silver Anklets For Women - JioMart

मोती डिजाइन

अगर आप रोजाना घर में पायल पहनने के लिए ढूंढ रही है तो यह बेस्ट डिजाइन है आप इस खूबसूरत पायल को देख सकती है यह सिंपल डिजाइन किया गया है घरेलू महिलाओं को पैर में पहनने के लिए यह पायल डिजाइन किया गया है। आप इस पायल को ध्यान से देखें इसमें सफेद मोतियों से डिजाइन किया गया है। यह पायल घर में पहनने के लिए हादसे ज्यादातर महिलाएं पसंद कर रही हैं।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts