spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Skin Care Tips: आपके भी चेहरे पर हो रहे हैं लाल और पीले रंग दाने? तो भूलकर भी ना करें ऐसे गलती

Skin Care Tips: कई लोग चेहरे पर पिंपल निकलने की समस्या से परेशान रहते हैं, हालांकि चेहरे पर उभरने वाला हर दाना ऐक्ने या पिंपल नहीं होता। कई बार हम इसे इग्नोर करते रहते हैं लेकिन अगर आपके चेहरे पर भी लंबे वक्त से दाने निकल रहे हैं तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि ये किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। वैसे तो आमतौर पर भारत में वेदर, पॉल्यूशन और डाइट की वजह से करोड़ों लोग स्किन प्रोब्लेम्स से परेशान रहते हैं। इनमें एक्ने सबसे आम समस्या है। हार्मोनल बदलाव और ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना खाने की वजह से चेहरे पर ऐक्ने या पिंपल होना आम बात है, लेकिन कई मामलों में ऐसा किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी हो सकता है। दाने चिकनपॉक्स, मंकीपॉक्स के अलावा मिलिया और रोसैशिया जैसी बीमारियों की वजह से भी हो सकता है।

आंखों के आसपास होने वाले दाने

आपकी आंखों के आसपास पीले, उभरने वाले बेहद छोटे दाने मिलिया नाम की स्किन कंडीशन की वजह से हो सकते हैं। मिलिया चेहरे पर व्हाइटहेड्स की तरह दिखते हैं लेकिन वास्तव में ये छोटे केराटिन सिस्ट होते हैं जो पोर में बनते हैं। ये स्किन के नीचे पनपते हैं और महीनों तक रह सकते हैं। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं है लेकिन चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आपको डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ सकता है।

चेहरे पर होने वाले लाल धब्बे (Skin Care Tips)

कई बार हम स्किन पर होने वाली रेडनेस और लाल रंग के छोटे-छोटे दानों को भी लोग पिंपल समझने की भूल कर बैठते हैं। ये लंबे समय तक रहने वाली स्किन कंडीशन जो सामान्य तौर पर 30 साल से ऊपर की उम्र की महिलाओं को होती है। ऐसे लोगों की स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है। इसलिए इस स्थिति से निपटने के लिए त्वचा विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : HEALTH TIPS: आपको क्या खाना चाहिए चीनी या गुड़? यहां जानें

मुंह के आसपास लाल दाने

पेरीओरिफिशियल डार्माटाइटिस एक स्किन कंडीशन है जिसमें चेहरे पर छोटे, खुजली और दर्द करने वाले दाने उभर आते हैं। ये परेशानी मुंह के आसपास और चेहरे के निचले हिस्से में होती है इसलिए इसे पेरिओरल डर्मेटाइटिस कहा जाता है। ये स्टेरॉयड स्प्रे, कुछ तरह के टूथपेस्ट और हेवी फेस मॉइस्चराइज़र से भी हो सकता है। अगर आपको स्टेरॉयड, टूथपेस्ट या किसी क्रीम की वजह से ये परेशानी हुई है तो इनका इस्तेमाल बंद कर देने के बाद ये अपने-आप ठीक हो जाती है।

एलर्जी (Skin Care Tips)

कई बार कुछ प्रोडक्ट्स स्किन के रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं जिससे मुँहासे पैदा होते हैं। लेकिन कई बार किसी तरह की दवा लेने पर भी दाने या चकत्ते पड़ जाते हैं जो मुँहासे की तरह दिखते हैं। इसमें कई बार खुजली और हल्का दर्द भी हो सकता है। सेंसिटिव स्किन और जल्दी-जल्दी एलर्जी का शिकार होने वाले लोगों को मेकअप, केमिकल और खुशबू वाले स्किन प्रॉ़क्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts