spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smelly Blanket: लंबे समय से पैक रजाई कंबल से आ रही है बदबू, तो अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स

Smally Blanket: सर्दियों जाते ही हम अपने गर्म कपड़ों के साथ-साथ कमल और रजाइया भी पैक कर के रख देते हैं लेकिन जब अगले साल फिर सर्दी आने को होती है तो हम सारे गर्म कपड़े और कंबल रजाई निकालते हैं ऐसे में लंबे समय से बंद पड़े कंबल रजाई Kambal Rajai में बदबू आने लगती है चाहे वह बदबू कपूर की हो या अन्य प्रकार की। अक्सर हम अपने गर्म कपड़ों को जब वार्डरोब या किसी ऐसी जगह बंद रखते हैं तो इसमें कैंपर बॉल्स डाल कर रखते हैं जिसके कारण उनके लारवा और आपके कपड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले अन्य कीड़ों से हमारे कपड़े और कंबल रजाई Smally Blanket ना बचे रहते हैं लेकिन उनकी बदबू जल्दी नहीं जाती।

कंबल रजाई से कपूर की बदबू दूर करने के उपाय

सिरका का उपयोग घर की सफाई और कपड़े साफ करने के लिए किया जाता है। आप कंबल और रजाई से कपूर की गंध को दूर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 8 कप गुनगुने पानी में 1 कप सफेद सिरका मिलाएं और उसमें अपने कंबल को कुछ देर के लिए भिगो दें।
कंबल रजाई से बदबू भगाने के लिए विनेगर के साथ-साथ ब्लीच भी एक अच्छा प्रभावी तरीका है इसके लिए आपको नॉन क्लोरीन ब्लीच की जरूरत होगी बदबू दूर करने के लिए आप वॉशिंग मशीन में कंबल डालें एक से डेड कंप्लीट डिटर्जेंट और पानी डालकर उसे नॉरमल साइकिल में डोले फिर इसे सुखाने के बाद आप पाएंगे कि कंबल रजाई से बदबू दूर हो चुकी है।
कमल ह्रदय से बदबू भगाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक अच्छा उपाय है इसके लिए ज्यादा दौड़ भाग करने की कोई जरूरत नहीं है यह आपके किचन में भी रहती है कुकिंग में इसे जितना इस्तेमाल किया जाता है उतना ही साफ सफाई में भी उपयोगी है कमलों से कपूर की स्मेल हटाने के लिए यह एक अच्छा तरीका है इसलिए एक बाल्टी में एक कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी डालकर उसमें अपनी चादरे और कंबल भिगो दें और इसे नॉर्मल तरीके से धो दें।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts