spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Story Books On Amazon: बच्चों टीवी फोन से रखे दूर, अमेजॉन की खास डील से सस्ती कीमत पर खरीदे ये मजेदार स्टोरी बुक्स

    Story Books On Amazon: अमेजॉन Amazon पर इन दिनों खास ऑफर चल रहा है जिसमें आप अपने बच्चों के लिए कुछ बेहतर खरीद सकते हैं जी हां अमेजॉन Amazon Best Deal पर बच्चों की स्टोरी की बुक्स बड़े ही सस्ते कीमत पर मिल रही है आप अपने बच्चों को यह स्टोरीबुक्स गिफ्ट कर सकते हैं जिससे कि वह घर में दिनभर टीवी और टाइप फोन से दूर रहकर Story Books On Amazon इनस्टॉल को पढ़ने का मजा ले सकते हैं।

    14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे मनाया जाएगा ऐसे खास मौके पर ऐमेज़ॉन बच्चों की खुशियों को ध्यान में रखते हुए 2 से लेकर स्टोरी बुक्स शानदार डील लेकर आया है आप अपने बच्चों की पसंद के बुक्स अमेजॉन से 40% के डिस्काउंट पर खरीद सकती हैं जिससे कि आपका बच्चा बेहद खुश भी होगा और कम कीमत में आप कुछ अच्छी चीज खरीद पाएंगे इनबॉक्स में अच्छे-अच्छे कहानियां और सुंदर सुंदर चित्र दिए गए हैं जो कि बच्चों को काफी पसंद आती हैं इन किताबों में जो चित्रण किया गया है उसे देखकर बच्चों का मन लुभाने लगेगा या मजेदार कहानियां बच्चों को बहुत पसंद आएंगी।

    First Pop-Up Fairy Tales
    अगर आपका बच्चा अभी 8 से 3 साल का है तो आप यह स्टोरी बुक खरीद सकती हैं इस पर आपको अमेजॉन से पॉपअप बुक डील ऑफ़ अभी मिलेगा आप देख सकते हैं इस बुक की स्टोरी में पेज पर पॉपअप डिजाइन बनाए गए हैं जो बच्चों को अट्रैक्टिव लगता है और उसे पढ़ने की जिज्ञासा होती है सिंड्रेला और अलादीन जलपरी समेत कई मजेदार कहानियों का कलेक्शन भी है वही इन कहानियों को कुछ इस ढंग से बताया गया है जिससे कि बच्चे इसे जानने की इच्छा जाहिर करेंगे वही इस बुक की कीमत की बात करें तो सिर्फ डेढ़ सौ रुपए से शुरू है सेल में अमेजॉन इनहाउस ब्रांड सॉलिमो की भी पॉप अप बॉक्स मिल रही है इनमें 10 बुक्स होती है जो आपको 150 रुपए सो रुपए की पड़ती है।

    Peppa Pig Early Learning Library

    आज के समय में बहुत से बच्चे यूट्यूब पर पेप्पा पिग जैसी स्टोरीज देखते हैं वही आपको अमेजॉन पर पेपा पिग से जुड़ी या कहानियों की बुक भी मिल जाएगी जो बच्चों को काफी पसंद आती है। अगर आप बच्चों को एबीसी नंबर, आकार, रंग, फल और सब्जियां आदि पढ़ाना चाहते हैं, तो यह पेप्पा पिग की 10 किताबों का एक अच्छा सेट है। इसमें सब कुछ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताया गया है। इस बुक सेट की कीमत 399 रुपये है। किताबों का यह सेट Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाला है।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts