spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    महाकुंभ 2025: भगदड़ के बाद पीएम मोदी की सीएम योगी से बातचीत, अमृत स्नान को लेकर बड़ा फैसला

    महाकुंभ में भगदड़, राहत कार्य जारी
    महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक घंटे में दूसरी बार फोन पर बातचीत की और राहत कार्यों की समीक्षा की। प्रशासन तेजी से बचाव कार्य में जुटा हुआ है, घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।

    ये भी पढ़े: महाकुंभ भगदड़ 2025 Update: मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ों से की बातचीत, भगदड़ के बाद अमृत स्नान का कार्यक्रम रद्द, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

    मौनी अमावस्या पर विशेष योग, 8 फरवरी तक अमृत स्नान का लाभ

    ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस वर्ष महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर एक दुर्लभ त्रिवेणी संयोग बन रहा है, जिसे समुद्र मंथन तुल्य योग कहा जा रहा है। इस पावन अवसर पर 8 फरवरी तक किसी भी समय स्नान करने से अमृत तुल्य पुण्य प्राप्त होगा। श्रद्धालुओं के लिए यह एक अत्यंत शुभ अवसर माना जा रहा है।

    अखाड़ा परिषद का बड़ा फैसला: अमृत स्नान रद्द

    भगदड़ की घटना को देखते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो। इस फैसले के बाद संत समाज और श्रद्धालुओं में निराशा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे आवश्यक माना जा रहा है।

    साध्वी निरंजन ज्योति ने घटना को बताया दुखद

    केंद्रीय मंत्री और जानी-मानी संत साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।”

    श्रद्धालुओं से की गई खास अपील

    प्रशासन और संत समाज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जहां हैं, वहीं स्नान करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें। इससे भगदड़ जैसी घटनाओं से बचाव किया जा सकेगा और सभी सुरक्षित रहेंगे।

    ये भी पढ़े: Live Update: महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा, संगम पर भगदड़, घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts