spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahakumbh 2025: गौतम अडानी का आज प्रयागराज दौरा, लाखों श्रद्धालुओं को बाटेंगे महाप्रसाद

    Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जोर-शोर से जारी है। इस पवित्र मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। आस्था और आध्यात्म का यह विशेष संगम प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी भी महाकुंभ मेले में शिरकत करने जा रहे हैं।

    आज महाकुंभ पहुंचेंगे गौतम अडानी

    इससे पहले इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में हिस्सा ले चुकी हैं। वह परेड मैदान में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हुई हैं। अब तक महाकुंभ में 8 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। गौतम अडानी महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे इसके बाद वह पूजा-अर्चना करेंगे और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह 50 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित करने में भी भाग लेंगे जिसे वह स्वयं अपने हाथों से वितरित करेंगे।

    यह भी पढ़े: महाकुंभ का आसमानी नजारा देखने के लिए ले हेलीकॉप्टर का सहारा, सिर्फ 1296 रुपये में बुक करें राइड

    50 लाख श्रद्धालुओं को बाटेंगे महाप्रसाद

    अडानी ग्रुप इस्कॉन और गीताप्रेस के सहयोग से महाकुंभ में लगातार नि:शुल्क प्रसाद और भोजन की व्यवस्था कर रहा है जिससे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आज गौतम अडानी प्रयागराज (Mahakumbh 2025) पहुंचने वाले हैं जहां वह इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारे में अपनी सेवा देंगे। इसके अलावा वह त्रिवेणी में पूजा करने और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद महाकुंभ मेले का भ्रमण भी करेंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts