spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

फाइनल में भारत को 79 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया बना अंडर-19 का वर्ल्ड चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब

भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया। कंगारुओं ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को पहली बार हराया है। ऑस्ट्रेलियन टीम ने चौथी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन टीम ने साल 2010 में पाकिस्तान को 25 रन से हराकर चैंपियन बनी थी।
ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन
बता दें कि बेनोनी में आज 254 रन का लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। कंगारुओं की ओर से रफ मैकमिलन और माहली बीयर्डमैन ने 3-3 विकेट झटके। इससे पहले, कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए।


हरजस सिंह ने खेली शानदार पारी
हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले। जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जैसे मुकाबले में फॉर्म में चल रहे मुशीर खान काफी हड़बड़ी में दिखे। मुशीर ने टूर्नामेंट में दो शतकीय पारी खेली है, लेकिन फाइनल में जल्दबाजी दिखाकर वो आउट हो गए।
मुशील के मिले दो जीवनदान
मुशीर को दो बड़े जीवनदान भी मिले थे। ऐसे में उन्हें चाहिए था कि वह अपने विकेट को बचाकर टीम इंडिया की पारी को संभालते। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपना विकेट गंवाकर टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया।


14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया के 99 रन पर तीन विकेट गिर गए थे, जहां से भारतीय मूल के खिलाड़ी हरजस सिंह और रयान हिक्स ने मिलकर 66 रन जोड़े. हिक्स को तेज गेंदबाज राज लिम्बानी लिम्बानी ने आउट किया। अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है। इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं। 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है।
ऑस्ट्रेलिया से पहली बार टीम इंडिया हारी मैच
वहीं भारतीय टीम पांच बार की चैंपियन है। उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया। अब तक सिर्फ पाकिस्तान ही लगातार दो बार अंडर-19 विश्व कप जीत पाई है। उन्होंने 2004 और 2006 में ऐसा किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts