UP Cricket : कानपुर की बेटियों ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की अंडर-23 टी-20 टीम में अपना दबदबा बनाया है। सत्र 2024-25 के लिए घोषित टीम में कानपुर की चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें एकता सिंह, बबीता यादव, क्षमा सिंह, और श्वेता वर्मा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से जुड़ी हैं। इस उपलब्धि पर केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह और यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने चारों खिलाड़ियों को बधाई दी है।
कड़ी मेहनत से मिली कामयाबी
केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि एकता सिंह सिंहानिया एकेडमी में कोच आशीष यादव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। बबीता यादव जीआईसी में कोच मोइनुद्दीन सिद्दीकी से क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। वहीं, क्षमा सिंह कानपुर साउथ मैदान पर कोच एसएन सिंह और श्वेता वर्मा रोवर्स मैदान पर कोच कपिल पांडे के साथ नियमित अभ्यास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : वक्फ संपत्ति विवाद में फर्जी दस्तावेजों का पर्दाफाश, FIR दर्ज
पहला मैच कटक में पुड्डुचेरी के खिलाफ
टीम का पहला मुकाबला 5 जनवरी को कटक में पुड्डुचेरी के खिलाफ होगा। चयनित खिलाड़ियों की सफलता पर केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।