spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

आज ही घर लाएं 30,000 Rs के डिस्काउंट में lenovo का यह बेहतरीन लैपटॉप, दमदार Ryzen फीचर के साथ

Lenovo V15 AMD Ryzen: आज के समय में ऑफिस का काम हो या फिर पढ़ाई का सभी काम के लिए लैपटॉप जरूरी हो गया है। इससे हमारा काम भी आसान हो गया है और सबसे बड़ी बात कि लैपटॉप को कैरी करना भी आसान होता है। ऐसे में अगर आप भी कोई अच्छा लैपटॉप और ठीक-ठाक बजट में लेना चाहते हैं तो आपके पास मौका है Lenovo V15 AMD Ryzen लेने का जिसे आप अमेजन से बेहद सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Lenovo V15 AMD Ryzen की कीमत

इस लैपटॉप की कीमत वैसे तो 60,480 रुपये है लेकिन आप इसे फिलहाल डिस्काउंट के साथ अमेजन से सिर्फ 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानि आपको फिलहाल पूरे 42 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन खरीदने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जान लें…

Lenovo V15 AMD Ryzen के स्पेसिफिकेशन

इस लैपटॉप का प्रोसेसर AMD Ryzen 3 5300U, बेस स्पीड 2.6 Ghz, 4 कोर, 4 MB L3 कैश।

 मेमोरी- आपको 8GB DDR4 RAM 3200 MHz, डुअल-चैनल सक्षम अपग्रेड करने योग्य 16 GB
स्टोरेज के मामले में 512GB SSD मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 15.6″ FHD 250 nits के साथ मिलती है।
लैपटॉप में हाई डेफिनिशन ऑडियो, Realtek ALC3287 कोडेक, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो, डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।
हीडन शटर के साथ 1MP का कैमरा मिलता है, मल्टी-टच टचपैड, प्रेसिजन टचपैड मिलता है।

बैटरी लाइफ को देखें जो कि सबसे जरूरी है तो 7.5 घंटे तक की बैटरी मिलती है। Lenovo V15 AMD Ryzen में इंटीग्रेटेड ली-पॉलिमर 38Wh बैटरी दी गई है जो 1hr में 80% तक चार्ज हो सकती है।  

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts