spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Airtel Postpaid Plan: अब 200 रुपए से भी कम कीमत में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, हवा में भी होगी बातें, जानें डिटेल्स

Airtel Postpaid Plan: देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने हालही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्लान की खास बात ये है कि ये 200 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल कंपनी ने अपना एक नया पोस्टपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत महज 195 रुपए है. इस प्लान में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मिलेगी दी जा रही है.

Airtel Postpaid Plan

आपको बता दें कि हालांकि कंपनी के 2997 रुपए के प्रीपेड और 3999 रुपए के पोस्टपेड प्लान में यह सुविधा पहले से ही दी जा रही है. एयरटेल की इन फ्लाइट रोमिंग सर्विस में वॉयस, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है. 195 रुपए वाले इस पोस्टपेड प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग के साथ 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिल जाएगी. वहीं यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है.

वहीं एयरटेल के 295 रुपए वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा 100SMS आउटोगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी. यह प्लान भी 24 घंटे का होगा.

एयरटेल के 595 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही 100 SMS आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे. यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा.

Airtel Prepaid

अब इसके प्रीपेड प्लान के बारे में बात करें तो 195 रुपए के प्लान में 250MB डेटा ऑफर किया जाएगा. साथ ही 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे. यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा.

वहीं 295 रुपए वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी. यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है. ऐसे में अगर आप भी एयरटेल के यूजर हैं और ज्यादातर ट्रैवल करते हैं तो कंपनी का ये प्लान आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts