spot_img
Saturday, November 9, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कितना कमाते हैं Apple के सीईओ Tim Cook, आंकड़े जान आप भी रह जाएंगे दंग

Apple CEO Tim Cook: दुनिया की सबसे प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा. एप्पल के आईफोन्स को देश में काफी पसंद भी किया जाता है. लेकिन एप्पल के सीईओ के बारे में कुछ ही लोग जानते होंगे. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर एप्पल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) कितना पैसा कमाते हैं. दरअसल एप्पल हर साल अपनी कंपनी के कमाई की रिपोर्ट जारी करती है. कंपनी ने इस बार भी अपने सीईओ की सैलरी को लेकर भी आंकड़े जारी किए हैं.

दरअसल आपको बता दें कि सीईओ टिम कुक ने बीते साल काफी ज्यादा पैसे कमाएं हैं. हालांकि 2023 में इन्होंने 2022 के मुकाबले काफी कम पैसे कमाए हैं. कंपनी के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक टिम कुक ने 2023 में कुल 6.32 करोड़ डॉलर रुपए कि कमाई की है. अगर भारतीय रुपए में बात करें तो टिम कुक (Tim Cook Salary) ने पिछल साल 523.75 करोड़ रुपए की कमाई की है.

2023 में कितनी हुई कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार टिम कुक ने 2023 के लिए अपने कंपनसेशन को 2022 की तुलना में 40 प्रतिशत तक कम रखने का टार्गेट रखा था. वहीं अगर टिम कुक की सैलरी की बात करें तो कंपनी उन्हें सैलरी (Apple CEO Salary) के रुप में करीब 30 लाख डॉलर प्रदान कराती है.

2023 में उन्हें 46,970,283 डॉलर की कमाई स्टॉक अवॉर्ड के तौर पर हुई है. इसके अतिरिक्त उन्हें 10,713,450 डॉलर का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव और 2,526,112 डॉलर का एडिशनल कंपनसेशन भी दिया गया था. वहीं 2022 की तुलना में 2023 में टिम कुक की सैलरी में करीब 36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. ऐसे में टिम कुक ने 2022 में इससे भी कई ज्यादा कमाई की थी और अब कंपनी अपने टार्गेट को हर साल बढ़ाने पर ध्यान दे रही है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts