spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Apple Airpods: Apple ला रहा है तार वाले ईयरपॉड्स iPhone 15 के लिए! इनमें क्या खास होगा

Apple Airpods: Apple लाइनअप iPhone 15 के लिए USB-C पोर्ट लाने की लीक हुई है। यह साफ कर देना जरूरी है कि 2023 के USB-C पोर्ट वाले iPhone का साल होगा जो अपने डिजाइन में बदलाव लाएगा। नई जानकारी के अनुसार, Apple USB-C ईयरपॉड्स को भी लॉन्च कर सकता है। इनमें अच्छी ऑडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी।

Apple के USB-C केबल और एक्सेसरीज केवल Apple ईकोसिस्टम में काम करेंगे। जो लोग वायर्ड ईयरफोन पसंद करते हैं, उनके लिए Apple USB-C पेश कर सकता है। एक बात ध्यान देने वाली है कि यह आईफोन 15 सीरीज तक ही सीमित रहेगा, और नॉर्मल और प्रो मॉडल में अलग-अलग USB-C पोर्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – GOOGLE PIXEL 6A DISCOUNT: गूगल पिक्सल पर मिल रहा बंपर ऑफर, सिर्फ 4,749 रुपये में खरीद सकेंगे प्रीमियम स्मार्टफोन!

कंपनी ने 2016 में हेडफोन जैक हटाकर AirPods को लांच करने का फैसला किया था, लेकिन अभी भी ऐसे लोग हैं जो ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो सुनना पसंद नहीं करते हैं, जिनके लिए ये वायर्ड ईयरपॉड्स एक विकल्प हो सकते हैं। इन वायर्ड ईयरपॉड्स की कीमत ईयरपॉड्स से काफी कम होगी, जो इन्हें खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकती है। ग्राहकों के पास ब्लूटूथ वाला ऑप्शन भी होगा। वायर्ड ईयरपॉड्स का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है और इन्हें चार्ज करने की भी जरूरत नहीं होती है। इन्हें फोन में प्लग इन करना ही काफी होता है।

यह भी पढ़ें – REDMI SMART TV: धांसू REDMI SMART TV MAX 90-इंच 4K 144HZ मॉडल अब मार्केट मे उपलब्ध है, जानिए कीमत

आईफोन 15 लाइनअप के लॉन्च होने में अभी कुछ समय शेष है, लेकिन USB-C iPhone के लिए बातचीत हो रही है। 2023 में एप्पल के लिए एक बड़ा साल हो सकता है। यदि आप भी वायर्ड ईयरपॉड्स पसंद करते हैं और चाहते हैं कि इन्हें इस साल आईफोन 15 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाए, तो आपको इसके लिए कुछ महीनों का इंत

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts