spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Asus Chromebook Laptop: आसूस पर फ्लिपकार्ट दे रहा गजब का ऑफर, 7K से भी कम में मिल रहा ये लैपटॉप

Asus Chromebook Laptop: अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो सस्ते में भी लैपटॉप खरीदने का ऑफर है। ये लैपटॉप बेस्ट है फिर चाहें ऑफिस का काम हो या बच्चों की पढ़ाई। दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से आप ASUS Chromebook Flip Touch को सिर्फ 6,490 रुपये में खरीद जा सकते हैं जबकि इसकी ऑरीजिनल कीमत ज्यादा है। जान लें कि ASUS Chromebook Flip Touch पर क्या ऑफर्स हैं।

ASUS Chromebook Flip Touch पर ऑफर्स

अगर आप सस्ता लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आसूस है, इसकी कीमत वैसे तो ज्यादा नहीं सिरेफ  29,990 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर 30 परसेंट डिस्काउंट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंड ऑफर भी है जिसमें आप पुराना लैपटॉप देकर 14,500 रुपये तक का ऑफ ले सकेंगे। इस तरह से पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर और बाकी ऑफर्स लेने पर ये लैपटॉप आपको 6,490 रुपये में मिल जाएगा।

ASUS Chromebook Flip Touch के फीचर्स

अगर इस बजट लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो

कंपनी इसमें Celeron Dual Core प्रोसेसर देती है।
साथ ही 4GB रैम और 64GB EMMC स्टोरेज दी गई है।
ये बजट लैपटॉप क्रोम ओएस पर काम करता है जिसमें 14 इंच का HD LED Backlit LCD Glossy डिस्प्ले दिया गया है।
ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव दी गई है।
साथ ही Intel Integrated HD 500 ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है।
कन्क्टिविटी में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 का ऑप्शन मिलता है।   

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts