spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Asus ROG Phone 8: गेमर्स के लिए खुशखबरी, 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आ रहा गजब का स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Asus ROG Phone 8: गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली चर्चित कंपनी आसुस (Asus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे धांसू फीचर्स और दमदार रैम भी देखने को मिलेगी. जी हां दरअसल कंपनी जल्द ही Asus ROG Phone 8 स्मार्टफोन को लोगों के लिए लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 16जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगी.

Asus ROG Phone 8

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्टेस के अनुसार आसुस इस नए स्मार्टफोन को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस दिन कंपनी अपनी आधिकारीक वेबसाइट और यूट्यूब पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी. माना जा रहा है कि इस फोन में 6.78 इंट की एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक इस आने वाले गेमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 23 चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 23 chipset) प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं इस फोन में 16GB तक रैम, और 512GB या 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होने की संभावना है.

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP वाला Sony IMX890 कैमरा देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही इसमें एक 13MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP के एक टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. पॉवर की बात करें तो इस नए गेमिंग फोन में 5000 एमएएच तक की बैटरी मिलने की संभावना है जो आपके फोन को लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम होगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts