spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mini Boost Speaker: सिर्फ एक मुट्ठी में बंद हो जाएगा ये छोटी स्पीकर,कीमत सिर्फ 354रुपये और साउंड क्वालिटी एकदम दमदार

    Mini Boost Speaker: अगर आप गानें सुनने का शौंक रखते हैं और आप में से कई लोग तो जिम करते हुए गानें सुनते हैं। अगर आप भी इन लोगों की लिस्ट में शामिल हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर देने जा रहे हैं जो एकदम छोटू-सा है। ये इतना छोटा है कि आपकी मुट्ठी में आ सकता है और अपने साइज की तरह ही इसकी कीमत भी काफी कम है। इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा। ये Morningvale Palmate Mini Boost स्पीकर है जो अमेजन पर लिस्टेड है।

    Mini Boost Smart Wireless Portable ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत और खासियत

    Morningvale Palmate Mini Boost Smart Wireless Portable Bluetooth Speaker की कीमत की बात करें तो ये छोटू स्पीकर सिर्फ 3 सेमी का है। इसे अमेजन से आप सिर्फ 354 रुपये में खरीद सकते हैं हालांकि इसकी ऑरिजनल कीमत 600 रुपये है।

    खास बात ये है कि इस स्पीकर को आप अपने बेड पर, किचन में या फिर अपनी पॉकेट में भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये स्पीकर इतना छोटा-सा है कि आपकी मुट्ठी में भी आ जाएगा। लेकिन कंपनी का दावा है कि साइज कम होते हुए भी इसकी आवाज काफी अच्छी है। ये वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर बेहद ही पोर्टेबल है। आपको इसमें रिमोट शटर दिया गया है और इन-बिल्ट माइक दिया गया है।

    इस स्पीकर के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी इंडीकेटर दिया गया है। साथ ही एक बटन भी है साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी सॉकेट भी दिया गया है। खास बात ये है कि इससे आप फोन कॉल्स का भी जवाब दे सकते हैं और अगर आप जिम करते हैं तो आपको ये छोटू स्पीकर काफी पसंद आ सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts