spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Fire-Boltt Neckband: 40 घंटों के प्लेबैक टाइम और वॉटर रसिस्टेंट फीचर के आया ये नया नेकबैंड, जानें कीमत

Fire-Boltt Neckband: घरेलु कंपनी फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) ने हालही में अपना एक नया ऑडियो वियरेबल्स नेकबैंड को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नए नेकबैंड में आपको 40 घंटों का प्लैबैक टाइम मिल जाता है. वहीं इसमें आपको वॉटर रसिस्टेंट फीचर भी दिया गया है. इसके साथ ही इस नेकबैंड की कीमत भी काफी कम रखी है.

Fire-Boltt Neckband Features

आपको बता दें कि Fire Band Nova में 14.2 एमएम के ड्राइवर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें मेग्नेटिक ईयरबड्स भी प्रदान कराए गए हैं. यह डुअल पेअरिंग फीचर से लैस है, जिससे कि इसे एकसाथ दो डिवाइसेज के साथ पेअर किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 का यूज किया गया है. साथ ही इसमें फॉस्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी के अनुसार ये नेकबैंड 40 घंटों तक का प्लेबैक टाइम प्रदान कराने में सक्षम है. वहीं ये नेकबैंड महज 10 मिनट के चार्ज पर करीब 100 मिनट का प्लेबैक टाइम दे सकता है. इसके अलावा यह IPX5 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये नेकबैंड पानी और धूल से भी नहीं खराब होता है.

वहीं इसमें कंपनी ने एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मुहैया कराया है. साथ ही इसमें वॉयस असिस्टेंस, मल्टी पॉइंट कनेक्टिविटी, और वॉल्यूम, म्यूजिक, कॉल्स जैसे धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं.

कितनी है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉयर-बोल्ट ने अपने इस नए नेकबैंड Fire-Boltt Fire Band Nova की कीमत मात्र 999 रुपए रखी है. वहीं इसे ब्लैक, और ब्लू रंगों में बाजार में पेश किया गया है. इस नेकबैंड को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

ऐसे में अगर आप भी कोई नया नेकबैंड खरीदना चाहते हैं तो फॉयर बोल्ट का हालही में लॉन्च हुआ ये नेकबैंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts