spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Gas Water Geyser: पंखे से भी कम है इस गीजर की कीमत, बिना बिजली के पलक झपकते ही गर्म कर देता है पानी

    Gas Water Geyser:  सर्दियों में गीजर कितना जरूरी होता है ये हर कोई जानता है।  क्योंकि सर्दियां आते ही बिना गर्म पानी सुबह नहाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अब गर्म पानी के लिए गीजर एक बढ़िया ऑप्शन होता है। लेकिन गीजर महंगा भी आता है और इससे आने वाला बिजली का बिल भी आपकी टेंशन बढ़ा देता है। लेकिन अगर हम कहें कि मार्केट में ऐसे गीजर भी हैं जो बिजली से नहीं बल्कि गैस पर काम करते हैं। इन गीजर को इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरूरत बिल्कुल नहीं होती है। तो इस गैस गीजर की कीमत और खासियत जान लिजिए।

    Longer 6 L Gas Water Geyser

    इस गीजर की कीमत बात करें तो आप सिर्फ 2,974 रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि इसकी ऑरिजनल कीमत 4,990 रुपये है लेकिन फिलहाल 40% डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप चाहें तो EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए हर महीने 104 रुपये देने होंगे। खास बात ये हि कि इस पर 1 साल की मैन्यूफैक्चर वारंटी दी जा रही है,जिसकी कैपेसिटी 6 लीटर की है।

    गैस गीजर की खासियत

    इस Gas Water Geyser में एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है

    ये गीजर 6 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है।
    इसकी प्रेशर रेटिंग 8 बार से कम है और हाई-राइज बिल्डिंग के लिए एकदम सही है।
    ओवर हीटिंग सेफ्टी सिस्टम के साथ आता है।
    ये इलेक्ट्रिक गीजर्स से 75 फीसद सस्ता है साथ ही इसमें एक्सट्रा लार्ज बर्नर दिया गया है।
    इसके अलावा गैस और वॉटर फ्लो एडजस्टमेंट भी दिया गया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts