spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Heating Bed Sheet: रातभर बिस्तर रहेगा गजब का गरम, ये बेडशीट बिछते ही हो जाती है गर्म

    Heating Bed Sheet: सर्दी आते ही हर कोई चाहता है कि किसी भी तरह सर्दी भाग जाए। जब कामकाजी लोग बाहर से घर आते हैं तो आते ही सबसे पहले कमरा गर्म करने के लिए हीटर ऑन करते हैं लेकिन हम जो आज आपको बताने जा रहे हैं वो कई लोगों के लिए बिल्कुल नया टॉपिक हो सकता है। लेकिन जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं सर्दियों में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। दरअसल ये एक बेडशीट है जो आपको पूरी रात रजाई की भी जरूरत नहीं होने देगी।  अगर आप भी इस बेड शीट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए। साथ ही आपको ऑनलाइन खरीदने पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

    दरअसल Expressions POLAR04SB Electric Bed Warmer भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी खासियत है कि ये Joint की सिकाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,699 रुपए है और आप इसे 29% डिस्काउंट के बाद 1,899 रुपए में खरीद सकते हैं। आपको इसमें Dual Safety Feature भी दिया गया है और साथ ही 4 लेवल हीट सेटिंग्स भी मिलती है।

    सर्दी में Expressions POLAR07DB Electric Bed Warmer भी काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत  4,599 रुपए है लेकिन 39% डिस्काउंट के बाद आप 2,792 रुपए में खरीद सकते हैं। आपको इस बेडशीट में भी 4 लेवल हीटिंग सेटिंग्स मिलती हैं। इसके अलावा ये डुअल सेफ्टी फीचर के साथ आता है।

    इसके अलावा Utopia Bedding Heated Blanket Electric Throw भी सर्दी में कारगर साबित हो सकती है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है जिसे आप फिलहाल 40% डिस्काउंट के बाद 1,199 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर HSBC Card से पेमेंट करते हैं तो 5% Instant Discount पर मिल सकता है। बता दें कि ये Polyester Material में बनी हुई बेडशीट है जो सिंगल बेडशीट ब्लैंकेट के रूप में भी इस्तेमाल की जा सकती है। देखा जाए तो कीमत और फीचर के लिहाज से ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात ये है कि आप इसे आसानी से ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts