spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Heating Bulb: बिना लाइट के पूरा घर गर्म कर देता है ये बल्ब, कीमत है बेहद कम

    Heating Bulb: सर्दियों का आगाज हो चुका है और इसी के साथ पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार कम हो रहा है। ऐसे में सर्दियों से जुड़ी चीजें भी लगातार महंगी हो रही हैं। कई लोग सर्दी से बचने के लिए घर में हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल सर्दियों में आसानी से किया जा सकता है और ये चुटकियों में पूरा घर गर्म कर देता है। इसकी खासियत है कि ये बिना बिजली के काम करता है। जो आपके बिजली के बिल को भी बचाता है।

    कैसे खरीदे बल्ब

    आप इस बल्ब को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Heat Bulb को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 2,500 रुपए खर्च करने। बता दें कि इस Simple Deluxe 100W/150W Reptile Heat Bulb को आप Amazon से 32 USD करीब 2600 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस बल्ब से बिना बिजली के 24 घंटे तक गर्म कर सकते हैं।

    हीटिंग बल्ब की खासियत

    ये बल्ब चुटकियों में गर्म हो जाता है लेकिन इसकी हीट इतनी ज्यादा होती है कि नॉर्मल होने में 1 घंटे का समय लगता है।

    ये बल्ब Aluminium Reflecto  के साथ आता है।
    इसमें In-Built On/Off बटन दिया गया है।
    Temperature Control के लिए Thermostat भी दिया गया है।
    इस बात का ध्यान रहे कि इसे कूल करने के लिए पानी में नहीं डालना है। वरना बल्ब हमेशा के लिए खराब हो सकता है।
    इसे फिट करने के लिए आपको किसी इलेक्ट्रिशियन की जरूरत नहीं है बल्कि टेबल पर भी आसानी से फिट हो जाता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts