Inverter Tips: आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि बिजली कटने पर इन्वर्टर ही रोशनी का काम करता है। सर्दियों में तो इतनी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन गर्मियों में इन्वर्टर के बिना काफी परेशानी हो सकती है। वैसे तो लोग इन्वर्टर खरीद लेते हैं लेकिन इनका रखरखाव ठीक से नहीं कर पाते हैं। ऐसा न करने से कई बार दुर्घटना भी हो सकती है। इसका नतीजा तो कई बार तो ऐसा होता है कि जिसमें इन्वर्टर में विस्फोट होने की घटना होती है। इसे लेकर हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा न किया जाए तो इन्वर्टर में आग भी लग सकती है और बैटरी ब्लास्ट की घटना भी हो सकती है।
खराब वायरिंग
ध्यान रखें कि जब भी घर पर इन्वर्टर लगाएं तो उसकी वायरिंग सही हो। अगर वायरिंग सही नहीं होती है तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है।
पानी का समय पर न भरना
हर इन्वर्टर की बैटरी में पानी का लेवल चेक करना जरूरी होता है क्योंकि जितना इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं उतना ही उसका पानी कम होता है। इसकी बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर डाला जाता है। अगर इसका लेवल कम हो जाए तो बैटरी बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। समय-समय पर वॉटर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए। अगर पानी कम हो तो आपको इसमें पानी रिफिल भी समय पर कराना चाहिए।
तापमान सही रखना जरूरी
कई बार इन्वर्टर को ऐसी जगह पर रख देते हैं जहां वेंटिलेशन सही नहीं हो पाता है। ऐसा होने पर इन्वर्टर गर्म हो जाता है और उसमें आग लग सकती है।