spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IONIX TDS:किडनी बचानी है तो आज ही मंगवा लें ये डिवाइस, 200रुपये से भी कम में बताएगा पानी की क्वालिटी

IONIX TDS:  किडनी की बीमारी का नाम सुनते ही लोगों के रोगटें खड़े हो जाते हैं। क्योंकि किडनी की बीमारी है ही ऐसी कि जो एक बार खराब होने पर ठीक नहीं होती या ट्रांसप्लाट कराना पड़ता है या फिर डायलेसिस कराकर कुछ दिनों तक जीवित रहा जा सकता है। तो अगर आप किडनी की बीमारी को न्योता नहीं देना चाहते तो ये डिवाइस जरूर खरीद लें। ये आफको पानी की क्वालिटी चेक करने में मदद करेगी।

क्या है ये पानी चेक करने वाली डिवाइस

दरअसल पानी के अंदर कई सारे अकार्बनिक पदार्थ और कार्बनिक पदार्थ होते हैं। इसमें सबसे ज्यादा नुकसानदायक कार्बनिक पदार्थ होते हैं जो कि कैल्शियम, मैग्नीशियम और सोडियम हैं। अगर इनकी मात्रा पानी में ज्यादा होती है तो इससे आपकी किडनी खराब हो सकती है। तो जिस डिवाइस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे आप अपने पॉकेट में आसानी से कैरी कर सकते हैं और चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं होती क्योंकि ये चार्जेबल और सेल के साथ आती है।

189 रुपये में आएगा TDS मीटर

बता दें कि पानी चेक करने वाली इस डिवाइस को TDS मीटर कहते हैं। बाजार में बहुत सी कंपनियों के TDS मीटर मिल जाते हैं लेकिन आप ई-कॉमर्स साइट से इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको अमेजन इंडिया पर IONIX TDS मीटर केवल 189 रुपये में मिल जाएगा जिसके जरिए आप घर में सप्लाई होने वाले पानी को चेक कर सकते हैं।

पानी है पीने योग्य कितने TDS

अगर पीने लायक पानी की क्वालिटी जाननी है तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिए। अगर एक लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक TDS हो तो उसे पीने योग्य माना जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts