spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 11 Discount Sale: आईफोन के इस मॉडल पर मिल रहा धांसू ऑफर, कीमत20हजार से भी कम, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

iPhone 11 Discount Sale: आईफोन 14 सीरीज आने के बाद सभी पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। फिर चाहे आईफोन 13 हो, आईफोन 12 और आईफोन 11 हो सभी मॉडल्स की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड है। ये कीमत अलग-अलग साइट्स पर अलग ऑफर्स के साथ है।

इस बार आईफोन 11 पर अब तक की सबसे शानदार डील मिल रही है। इस डील के जरिए आप 20 हजार रुपये से कम कीमत में नया आईफोन 11 खरीद सकते हैं। तो जान लें कि इतने कम कीमत में कहां से और कैसे आईफोन 11 खरीद सकते हैं वो भी नया।

Flipkart Har Din Utsav Sale 2022

दरअसल फ्लिपकार्ट हर दिन उत्सव सेल के दौरान आईफोन 11 को काफी कम कीमत पर लिस्टेड किया गया है। साल 2021 में लॉन्च हुआ आईफोन 13 का बेस मॉडल 64GB स्टोरेज 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। और यहीं पर आईफोन 11 37,999 रुपये में लिस्टेड है जो 5901 रुपये की छूट के साथ है।

iPhone 11 पर बैंक ऑफर

इसके अलावा फ्लिपकार्ट की इस डील में आईफोन 11 बैंक ऑफर भी है। जिसमें कुछ चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर आप 1000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके बाद आईफोन 13 की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। लेकिन ऑफर अभी बाकी है।

iPhone 11 एक्सचेंज ऑफर

बैंक ऑफर के अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसे अगर आप अप्लाई करेंगे तो आईफोन 11 की कीमत और कम हो सकती है। क्योंकि आपको पूरे 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज मिल रहा है। जिसके बाद 36,999 रुपये का आईफोन 11 सिर्फ 19,499 रुपये का पड़ेगा।

Apple iPhone 11 स्पेसिफिकेशन

अगर आईफोन 11 के खासियत की बात करें तो

फोन A13 बायोनिक चिपसेट से चलता है।
6.1 इंच के लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलती है।
फोन में 12MP सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
फ्रंट में भी 12MP का सेल्फी कैमरा है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts