spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Iphone Battery Saving Tricks:IOS 16 डालने से आपके आईफोन की बैटरी हो गई है खराब, तो काम आएंगे ये ट्रिक्स

Iphone Battery Saving Tricks: ऐप्पल ने हाल ही में फोन को वर्जन अपडेट करने के लिए ios 16 लॉन्च किया है। जिसके बाद आपका फोन पहले से भी बेहतर चलेगा। तो अगर आप आईफोन यूजर हैं और आपके फोन की बैटरी भी खराब हो गई है तो कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को इम्प्रूव कर सकते हैं। वैसे भी आईफोन की बैटरा एंड्रॉयड के मुकाबले कम ही चलती है लेकिन कुछ ट्रिक्स इसे सुधार सकती है।

इन ट्रिक से सुधरेगी आईफोन की बैटरी लाइफ

अपने फोन का always on mode ऑफ कर दो।

– अपने फोन की स्क्रीन पर ब्लैक वॉलपेपर सेट कर लो इससे बैटरी कम खर्च होगी।

-अपने आईफोन का डार्क मोड़ ऑन कर दो

-बैटरी सेव करने के लिए Brightness को कम करने के लिए Reduce white point इनेबल कर दो

-इसके नीचे Auto brightness का ऑप्शन मिलेगा इसे भी enable कर दो

फोन का Limit frame rate भी ऑन कर दो

-फोन में चल रही ऐप को बार-बार ना हटाए इससे भी बैटरी खराब होती है।

-आपका आईफोन ऐप्पल को सर्वर पर बहुत सारी इंफोर्मेशन भेजता रहता है इसलिए उसे भी बंद कर दो।

-अगर आप Imassage पर लोकेशन शेयर करते हैं तो उसे भी ऑफ कर दो।  

-अगर आप आईफोन में ऐप पर Precise location शेयर करते हैं तो उसको भी ऑफ कर दो।

-अगर आप फोन में मेल यूज करते हैं तो यहां पर Fetch new data जो कि पुश पर सेट हो रखा है उसे भी ऑफ कर दो।

-फोन का की-बोर्ड vibrate करता है तो फोन की बैटरी लाइफ खराब होती है उसे भी ऑफ कर दो।

-अपने फोन की बैटरी लाइफ सेव करने के लिए DND मोड़ ऑन कर लो।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts