spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jio 5G: आपको भी नहीं मिला Jio 5G नेटवर्क ? ट्विटर पर आई यूजर्स की शिकायतों की बाढ़, इसलिए यूजर्स परेशान

Reliance Jio 5G:  देश में आज से चार जगहों पर पर रिलायंस में 5जी सर्विस की शुरुआत कर दी है। कंपनी अभी बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करवा रही है। फिलहाल कंपनी की ये सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की गई है। ये सर्विस इन्वाइट के जरिए लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल की स्कीम के तहत Reliance Jio यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देगा। इसके लिए कंपनी का दावा है कि यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड दी जाएगी। लेकिन जो हालात हैं उनसे तो ऐसा लग रहा है कि ये इन्वाइट अभी ज्यादातर लोगों को नहीं मिल रहा है। क्योंकि इसके बारे में यूजर्स ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शिकायतों की लाइन लगा दी है।

5G सिग्नल कनेक्टिविटी परेशानी

बता दें कि कई लोग 5जी के लिए इन्वाइट का तरीका भी पूछ रहे हैं। तो कई लोगों को सिग्नल ही नहीं मिल रहे हैं। इसी को लेकर ट्वीटर पर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि क्या किसी को Reliance Jio 5G मिला है? ट्रायल आज से शुरू हो गया है।
एक दूसरे Sulabh Puri  नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके पूछा कि मेरे टाइमलाइन पर किसी को जियो 5जी की का इन्वाइट मिला है?
केतन नाम के एक और ट्विटर यूजर ने इसको लेकर पोल भी पोस्ट किया है और पूछा है कि किसी को इसका इनवाइट मिला है, अगर मिला है तो बताइए कि ये कैसे मिला।  

अब इन सारी शिकायतों के बाद तो तस्वीर साफ है कि ज्यादातर लोगों को जियो 5जी का इनविटेशन नहीं मिल रहा है उल्टा यूजर्स को ठगी का एहसास हो रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts