spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lenovo IdeaPad 3 Chromebook: 1K से भी कम में मिलेगा ये बेहतरीन लैपटॉप, फटाफट कर लो ऑर्डर;निकल ना जाए चांस

    Lenovo IdeaPad 3 Chromebook:  अगर आपको एक बढ़िया लैपटॉप खरीदना है और अगर आप किसी धांसू ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपको एक शानदार ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के जरिए आप सिर्फ 990 रुपये में लेनोवो का एक शानदार लैपटॉप खरीद सकते हैं।

    दरअसल ये ऑफर Lenovo IdeaPad 3 Chromebook पर मिल रहा है। इसकी असल कीमत 24,840 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे सिर्फ 18,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा आपको इसपर 17,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसमें किसी पुराने लैपटॉप को देकर नए लैपटॉप को सिर्फ 990 रुपये में भी खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप लैपटॉप को किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो इसे ₹641/month की ईएमआई पर भी खरीद सकती है।

    लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    अगर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Lenovo Ideapad 3 Chromebook में

    11.6 इंच की LCD HD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है।
    इस लैपटॉप को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    इस लैपटॉप में 4GB DDR4 रैम और 64GB eMMC स्टोरेज दी गई है।
    बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रोमबुक एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकता है।
    बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 720p एचडी वेब कैमरा दिया गया है जो एक अच्छा वीडियो कॉल एक्सपीरियंस देता है।
    कनेक्टिविटी की बात की जाए तो एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और एचडीएमआई 1.4 पोर्ट दिया गया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts