spot_img
Saturday, May 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Machar Killer Machine: मच्‍छरों के आतंक ने उड़ा दी है रात की नींद तो घर लाएं ये मशीन, रात में सोएंगे चैन की नींद

Machar Killer Machine: गर्मी में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। इसके लिए ना जाने कितने ही तरीके आजमाने पड़ते हैं। लेकिन फिर भी मच्छरों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। साथ ही मच्छरों की काटने की वजह से वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है। ऐसे में धुंए या केमिकल वाले स्‍प्रे का इस्तेमाल किया जाता है जिससे शरीर को नुकसान होता है। इस नुकसान से बचने के लिए मॉस्‍किटो किलर मशीन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

मच्छरों से बचने के लिए Mosquito Killer Machine आपके और परिवार के लिए बेहतर रहेगी। ये मशीन में यूवी लाइट से लैस होती है जो मच्‍छर-मक्‍खी को अपनी तरफ खींचती है। इन मशीन की खास बात है कि ये केमिकल फ्री हैं और ये लो नॉइस में काम करती हैं। इन मशीन को आप यूएसबी पॉवर से कनेक्‍ट कर इस्तेमाल करते हैं।

MEXONIC Ultrasonic इलेक्ट्रिक मशीन

ये लेटेस्‍ट अल्‍ट्रासोनिक डिजाइन वाली मच्छर किलर मशीन है। इसकी खास बात है कि मशीन पूरी तरह ह्यूमन और पेट्स के लिए सेफ है और रिफिल करने की भी जरूरत नहीं होती है। अगर आप इसे किसी लार्ज एरिया में इस्तेमाल करते हैं तो भी इसकी काफी असर रहता है। इस मशीन में आपको वर्किंग टेंपरेचर दिया गया है और साथ में पॉवरफुल अल्‍ट्रासोनिक वेव्‍स भी मिलते हैं। इस मॉस्‍किटो किलर मशीन की मदद से मच्‍छर के अलावा कोकरोच, चूहे, छिपकली को टारगेट किया जा सकता है। भले ही ये मशीन बिजली से चलती हो लेकिन ये बिजली की खपत कम करती है।

Electronic Led मॉस्‍किटो किलर मशीन

अगर आप मच्‍छरों के काटने से परेशान हैं तो इस मॉस्किटो किलर मशीन का इस्‍तेमाल आसानी से कर सकते हैं। ये मॉस्‍किटो किलर मशीन मच्छरों के अलावा मक्खी, कॉक्रोज या किसी भी उड़ने वाले इंसेक्ट को मार सकती है। ये काफी ईजी टू क्‍लीन है, एन्‍वायरमेंटल फ्रेंडली है। इस मशीन में दी गई हाई फ्रिक्वेंसी वाली ब्लू लाइट मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और मार गिराती है।

MANKI FASHION मॉस्‍किटो किलर मशीन
ये एक पोर्टेबल डिजाइन वाली Mosquito Killer Machine मल्टीकलर मशीन है। इस मशीन को आप हैंग भी कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि लो नॉइस में काम करती है। आप इस मशीन को इनडोर आउटरडोर दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। मशीन को इस्तेमाल करने से कोई स्‍मेल नहीं आती है। इस मशीन से बच्‍चे, प्रेगनेंट लेडी, बड़े और पेट्स को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts