spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Moto X40: जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का ये शानदार फोन, कैमरा भी मिलेगा दमदार

Moto X40: साल 2022 की शुरुआत से ही मोटोरोला टेक बाजार में छाया हुआ है। कंपनी एक से बढ़कर एक धांसू फोन मार्केट में उतार रही है। खास बात ये है कि ये पहली कंपनी है जिसने इस साल Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के स्मार्टफोन पेश किए थे। पिछले साल दिसंबर में कंपनी की तरफ से SD8G1 वाला मोटो एज एक्स30 (Moto Edge X30) लॉन्च किया गया था, जिसका सक्सेसर Moto x40 आने के लिए तैयार है।

जल्द लॉन्च होगा Moto x40

जानकारी के मुताबिक मोटोरोला का नया फोन मोटो एक्स 40 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि हाल ही में कंपनी ने चीन में अपने फोन की एज ब्रांडिंग रिलीज की है।

Moto x40 के स्पेसिफिकेशन

अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अक्टूबर की शुरुआत में चीन के 3C सर्टिफिकेशन प्लटफॉर्म के डेटाबेस में इस फोन को XT2301-5 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग बैटरी और 5G सपोर्ट मिलेगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिल सकता है।

कब होगा लॉन्च?

बता दें कि मोटोरोला मोटो एक्स40 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के कंपनी पहले चीन में लॉन्च करेगी उसके बाद बाकी बाजारों में किया जाएगा। अब जानकारी मिली है कि Motorola Edge 40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts