New Suraksha pest Repeller: आजकल बदलते मौसम में डेंगू का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इसका कारण एक छोटा-सा मच्छर हैं। इन मच्छरों को खत्म करने के लिए और डेंगू से बचने के लिए मार्केट में कई डिवाइसेज मौजूद हैं। जिनसे आप अपने घर के सारे मच्छरों और कॉकरोच को खत्म कर सकते हैं स डिवाइस की कीमत भी बेहद कम सिर्फ 149 रुपये है। आजकल बढ़ती बिमारियों को देखते हुए हर किसी को अपने घर में ऐसी डिवाइस रखने की जरुरत है। आपको ये डिवाइस Amazon पर मिल रही है। तो लेने से पहले जान लीजिए इसकी खासियत…
SHRSKY New Suraksha pest Repeller Health Care System
ये एक पेस्ट रेपेलर या हेल्थ केयर सिस्टम भी कह सकते है। इसमें आपको 6 इन 1 मोड मिलता है। ये डिवाइस नाइट अल्ट्रासॉनिक इन्सेक्ट मॉस्किटो किलर है। वैसे इसकी कीमत 999 रुपये है लेकिन फिलहाल 85 परसेंट डिस्काउंट के बाद 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि ये डिवाइस आपके घर में घूम रहे मच्छरों तो ढूंढकर मारती है, बल्कि मक्खियों और कॉकरोच को भी ये डिवाइस खत्म कर देती है।
इसकी एक और खास बात ये है कि आप इसे घर के अलावा, ऑफिस,शॉप, स्कूल में भी लगा सकते हैं। अब जैसे कि इन दिनों मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है तो ऐसे में ये डिवाइस एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें मौजूद ब्लू लाइट कीटों को अट्रैक्ट करती है और पास जाते ही मच्छरों को डिवाइस में हाई-वोल्टेज मार देता है। तो देर किस बात की आप भी ऑर्डर कर दीजिए।