spot_img
Saturday, March 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

NoiseFit Twist Go: पानी से भी नहीं खराब होगी ये नई स्मार्टवॉच, मिलते हैं 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, जानें कीमत

NoiseFit Twist Go: स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी नॉइस (Noise) ने हालही में अपनी एक नई स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड प्रदान कराए हैं. वहीं ये स्मार्टवॉच पानी से भी नहीं खराब होती है. दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go को बाजार में उतारा है. इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. वहीं इसकी कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है.

NoiseFit Twist Go Features

आपको बता दें कि NoiseFit Twist Go स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल दिया गया है. यह मेटल यूनीबॉडी के साथ आती है जिसमें राइट साइड में एक क्राउन बटन मौजूद है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने 1.39 इंच का LCD डिस्प्ले प्रदान कराया है.

साथ ही ये घड़ी आईपी68 रेटिंग के साथ आती है जिसका मतबल है कि ये पानी और धूल से भी नहीं खराब होती है. वहीं कंपनी ने इसकी स्ट्रैप में भी कई ऑप्शन दिए हैं जिसमें मैटेलिक, मैश, और सिलिकॉन स्ट्रैप शामिल हैं.

इतना ही नहीं स्मार्टवॉच कई हेल्थ फीचर्स भी ऑफर करती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मौजूद हैं.

इसके अलावा स्मार्टवॉच में बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ हैंड्स फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है. इसमें बिल्ट इन कैल्कुलेटर, वैदर, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

क्या है कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच NoiseFit Twist Go की कीमत 1199 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने Silver Grey, Jet Black, Rose Pink, Silver Link, Gold Link, Black Link, Elite Silver, और Elite Black जैसे 8 रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts